प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल….. पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के व्यक्तित्व एवं भिलाई के विकास के प्रति उनकी सोच से प्रभावित होकर खुर्सीपार क्षेत्र के 40 से अधिक युवको ने भाजपा में प्रवेश किया….

IMG_20230703_131031.jpg

भिलाई नगर 3 जुलाई 2023। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और पूर्व विस अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं भिलाई के विकास के प्रति उनकी सोच के प्रभावित होकर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। बड़ी संख्या में आज कार्यकर्ताओं ने पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा में शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि भिलाई विधायक के भ्रष्टाचार एवं उनके समर्थकों द्वारा भिलाई में निर्मित किये गये भयपूर्ण वातावरण, गुंडागर्दी, अवैध शराब, जुआं सट्टा और शहर की बदहाल स्थिति से क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मंजीत सिंह, प्रशांत तिवारी, लीलू सिंह, सांभा, रामू पंडित, राजू, परमेश रेड्डी, संतोष सिंह, गुरदीप सिंह, शिवा भाई, शंकर राव, परविंदर सिं, मन्नू सिंह, विक्की यादव, मुन्ना शाह, महेश लहरे, सोनू लहरे, कालू, प्रदीप, नागेंद्र ठाकुर, आकाश, प्रीतम सिंह, गोलू, बॉबी, सत्या बेहरा, सुरेश ठाकुर, नितेश साहू, रामलू, राधे गुप्ता, संतोष साहू, आकाश तिवारी, ए रवि कुमार, बबलू राव, सुंदर राव, अमित चौधरी आदि शामिल हैं। कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर यह बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को थाने में झूठे मामले दर्ज कर दबावपूर्वक कांग्रेस का काम करने के लिए विवश किया गया

और न करने पर व्यापार बंद कराकर अंदर कराने की धमकी दी गई थी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में भिलाई अपनी अब तक की सबसे दयनीय स्थिति से गुजर रहा है, जहां खुलेआम शहर में जुआं सट्टा चल रहा है। गली- मोहल्ले में अवैध शराब बिक रही है, भिलाई में अपराध का स्तर इतना बढ़ गया है कि महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि भिलाई की पहचान शिक्षाधानी के रूप में होती थी वहां के युवा आज जुआं सट्टा में बुरी तरह से लिप्त हो गये हैं। इस अवसर पर श्री राम जन्म उत्सव युवा समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे, मंडल अध्यक्ष एसएन सिंह , गार्गी शंकर मिश्रा,पार्षद विनोद सिंह, पीयूष मिश्रा, योगेंद्र पांडे, जय शंकर चौधरी, ठाकुर रंजीत सिंह,मदन सेन, जोगिंदर शर्मा, पार्षद सरिता बघेल, प्रशांत पांडे, श्याम सुंदर राव ,रिंकू साहू, विशेष रुप से उपस्थित थे


scroll to top