प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुलाई में भिलाई आने की तैयारी….
00 आईआईटी, फ्लाईओवर, रेलवे के सोलर प्लांट व वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात….
00 संकेत मिलने के बाद जल्द से जल्द बचे हुए कार्यों को पूरा कराने में जुटा अमला….

IMG-20230426-WA0694.jpg


भिलाई नगर 27 अप्रैल 2023/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी जुलाई महीने में भिलाई आगमन हो सकता है। इस दौरान उनके हाथों भिलाई आईआईटी के नए भवन, कुम्हारी से भिलाई के बीच बन रहे चार में से तीन फ्लाईओवर, चरोदा में रेलवे के सोलर प्लांट का लोकार्पण और दुर्ग से रायगढ़ के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ होगा। इस आशय का संकेत मिलने के बाद सभी जगह के शेष बचे कार्य और तैयारी को अंतिम रूप देने में संबंधित अमला संजीदगी के साथ जुट गया है।


भिलाई – दुर्ग को आने वाले दिनों में चार बड़ी सौगातें मिलने वाली है। इसमें पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिहाज से सबसे बड़ी सौगात भिलाई में बन रहे आईआईटी के भवन का लोकार्पण होना विशेष है। इसके अलावा फोरलेन सड़क पर कुम्हारी से भिलाई के बीच चार में तीन फ्लाईओवर सहित चरोदा में रेलवे का सोलर प्लांट का लोकार्पण और एक नई वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होना भी शामिल है।

इन सभी सौगातों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को समर्पित करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री का आगामी जुलाई महीने में भिलाई आगमन हो सकता है। दिल्ली से इस आशय का संकेत मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं जिन कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों कराए जाने की तैयारी है। उसके शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है।


गौरतलब रहे कि भिलाई आईआईटी का विशाल भवन कुटेला भाठा में साढ़े चार सौ एकड़ भू भाग पर निर्माणाधीन है। यहां के बचे हुए कार्यों को 31 मई तक पूरा कर लिए जाने की डेडलाइन जारी की गई है। जबकि चरोदा में हनुमान मंदिर के पीछे रेलवे का 50 मेगावाट सोलर प्लांट तैयार हो चुका है। इस प्लांट से बनने वाली बिजली की ग्रिड में ट्रांसफर करने का ट्रायल शुरू हो चुका है

रेलवे में बचत की दृष्टि से यह बहुत बड़ी परियोजना है। रेलवे की इलेक्ट्रिक ट्रेनों को चलाने सहित अन्य उपयोग के लिए बिजली की आपूर्ति अभी राज्य की बिजली कंपनी करती है। बदले में रेलवे को बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। चरोदा का सोलर प्लांट बन जाने से रेलवे यहां से उत्पन्न बिजली का उपयोग अपने लिए करेगी।


यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व रायपुर – दुर्ग फोरलेन सड़क पर चार फ्लाईओवर निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। उसमें से सुपेला में बना फ्लाईओवर निर्माण पूरा कर आवाजाही शुरू कर दी गई है। पावर हाउस और कुम्हारी का फ्लाईओवर निर्माण अंतिम चरण में है। इसे जून तक हर हाल में पूरा कर लिए जाने का निर्देश जिला प्रशासन ने दिया है।

बुधवार को ही कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने कुम्हारी फ्लाईओवर का जायजा लेकर आर्च निर्माण में आई तकनीकी दिक्कत को शीघ्रता से सुधार करने का निर्देश निर्माण एजेंसी को दिया। प्रधानमंत्री चार में से तीन फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। इसी कड़ी में दुर्ग से रायगढ़ के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस ट्रेन को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

00 सांसद बघेल ने किया आईआईटी कैम्पस का निरीक्षण
सांसद विजय बघेल ने आईआईटी कैम्पस का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जुलाई में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहां क्लास लगनी शुरू हो जाएंगी। उद्घाटन से पहले आईआईटी कैंपस को पूरी तरह से कंप्लीट करना है। सांसद बघेल को आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने सांसद को पूरा आईआईटी घुमाया और उसके बारे में जानकारी दी। आईआईटी के निर्माण कार्य को देखने के बाद सांसद बघेल ने बताया कि अभी भी काफी निर्माण कार्य होना बाकी है।

इसका निर्माण एल एंड टी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। उन्हें जून लास्ट तक की डेड लाइन दी गई है। सांसद ने कहा कि वो इस निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। सांसद ने आर शुक्ला से कहा कि वो लोकल लोगों लगाकार मैन पॉवर को बढ़ाएं और पूरा काम दो महीने के अंदर पूरा करें। इस दौरान उनके साथ आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश और उनकी टीम भी मौजूद थी।


scroll to top