बहुचर्चित प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला के आरोपी प्रोबीर शर्मा,व धीरज वस्त्रकार को हाई कोर्ट से मिली जमानत जेल से हुए रिहा…

IMG_20250421_224800.jpg

भिलाई नगर 21 अप्रैल 2025:-  भिलाई तीन क्षेत्र में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला के आरोपी प्रोबीर शर्मा व धीरज वस्त्रकार को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई दोनों आरोपी संध्या के समय जेल से जमानत पर रिहा हो गए

19 जुलाई 2024 की संध्या पुलिस पेट्रोल पंप के करीब भिलाई तीन में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार करने के बाद दुर्ग पुलिस मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा को आंध्र प्रदेश से दुर्ग लाईं थी

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई 2024 को कॉलेज से जाते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले का आरोप प्रोबीर शर्मा और उसके साथियों पर लगा था. प्रोबीर शर्मा के अलावा शिवम मिश्रा और धीरज नाम के शख्स भी इस केस में आरोपी हैं।

इस मामले में दुर्ग पुलिस ने 12 जनवरी 2025 को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पीथापुरम रेलवे स्टेशन से आरोपी प्रोबीर शर्मा व धीरज वस्त्रकर को गिरफ्तार  कर भिलाई लाकर पूछताछ के उपरांत न्यायालय में पेश किया और जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया था इस मामले में गुरुवार को हाई कोर्ट बिलासपुर से मुख्य न्यायाधीश रमेश सिंन्हा के अदालत से आरोपियों को जमानत मिल गई , जमानत आदेश आज दुर्ग जेल पहुंचा और संध्या के समय दोनों आरोपियों को रिहा कर दिया गया

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल से भी पूछताछ हो चुकी है मामले का प्रार्थी प्रोफेसर विनोद शर्मा पुलिस के अब तक प्रयास के बावजूद भी इस मामले में कुछ भी बयान नहीं दे रहे हैं पुलिस से आने को दफा इस मामले में प्रोफेसर विनोद शर्मा से उनका बयान लेने की प्रयास किया किंतु वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं इस मामले में शामिल  मुख्य आरोपी शुभम मिश्रा सहित अभी भी तीन आरोपी फरार बताए जाते हैं।

विदित हो कि 19 जुलाई 2024 की संध्या प्रोफेसर विनोद शर्मा पिता आरडी शर्मा 57 वर्ष निवासी 230 ग्रीन वेल्यू सिटी भिलाई  के साथ दो मोटर सायकल में सवार 6 अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से लाठी डण्डा से मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई गईं थीं।

प्रोफ़ेसर की ओर से वाहन चालक हेमन्त बघेल की सूचना पर बीएनएस की धारा 109, 296, 351 (3), 3 (5) 61(2) पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।


scroll to top