रोलिंग मिल गेट पर वीटीएस और सीआईएसएफ से दिक्कत –  00 ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

IMG-20250428-WA0285.jpg

रोलिंग मिल गेट पर वीटीएस और सीआईएसएफ से दिक्कत – इन्द्रजीत सिंह 00 ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन


भिलाई नगर 29 अप्रैल 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के रोलिंग मिल गेट पर अव्यवस्था के चलते माल परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वीटीएस और सीआईएसएफ परेशानी का सबब बनी हुई है। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू व महासचिव मलकीत सिंह के नेतृत्व में समस्या निवारण के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के मार्केटिंग विभाग प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया।


भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के रोलिंग मिल गेट में कुछ गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते ट्रांसपोर्टर्स को दिक्कत हो रही है। अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि वीटीएस ( व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम ) की खराबी के कारण 165 गाड़ियों के प्रोग्राम में से केवल 80-85 गाड़ियां ही समय पर लोडिंग में जा पा रही है। जिससे परिवहनकर्ताओं और संयंत्र दोनों को भारी नुकसान हो रहा है। इसी तरह सीआईएसएफ की ओर से समय पर गेट नहीं खोले जाने के कारण गाड़ियों को चेक करने में देरी हो रही है। इसके चलते लोडिंग प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

वीटीएस के सर्वर में लगातार समस्याएं आ रही है। जिससे गाड़ियों की ट्रैकिंग और इन-ऑउट प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है। गाड़ियों को इन करने में अधिक समय लग रहा है, जिससे लोडिंग प्रक्रिया में देरी हो रही है। दोनों लोडिंग और अनलोडिंग के लिए बने दोनों धर्मकांटा समय पर चालू होने चाहिए ताकि गाड़ियां जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर सकें। इनवॉइस बन जाने के बाद भी लोड गाडी समय पर आउट नहीं हो पाती और 4 बजे के बाद ही सीआईएसएफ द्वारा आउट की जाती है।


एसोसिएशन के महासचिव मलकीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में मार्केटिंग एवं सीआईएसएफ के संबंधित अधिकारियों को कईं बार सूचित किया जा चुका है। लेकिन ट्रांसपोर्टर्स की समस्या निवारण के प्रति गंभीरता गायब है।


scroll to top