प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भिलाई कर्मियों की समस्याओं पर होगी चर्चा-चन्ना केशवलू, रवि सिंह… दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 21 एवं 22 जनवरी को महाराष्ट्र मंडल भवन सेक्टर 4 में….

IMG_20221228_000823.jpg

भिलाई नगर 05 जनवरी 2023:! भिलाई इस्पात मजदूर संघ की एक आवश्यक बैठक इस्पात भवन कॉफी हाउस मैं रखी गई जिसमें प्रदेश भारतीय मजदूर संघ द्वारा भिलाई में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 21 एवं 22 जनवरी 2023 को सेक्टर 4 महाराष्ट्र मंडल भवन में रखा गया है जिसमें प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे इसी विषय को लेकर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम संबंधित तैयारियों हेतु चर्चा रखी गई थी।


चर्चा के दौरान पदाधिकारियों ने संयंत्र संयंत्र में कर्मचारियों के लाभ एवं सुविधाओं पर अपनी बात रखते हुए सचिव भूपेंद्र बंजारे ने कहा की एसएमएस 2 ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 हीट का उत्पादन किया यह संयंत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है पर यदि वहां के कर्मचारियों को प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप यदि कुछ दिया जायेगा तो उनका मनोबल और बढ़ेगा।


सचिव श्रीनिवास मिश्रा ने कहा कि ई एल छुट्टी कर्मचारी की कमाई हुई रहती है पर प्रबंधन द्वारा हर वर्ष 200 छुट्टी होने के बाद उसे लेप्स कर दिया जाता है इस प्रकार की व्यवस्था ठीक नहीं है प्रबंधन को चाहिए कि किसी भी कर्मचारी की छुट्टी लेप्स ना की जाए।


वेंकटरमैया ने मैन मेडिकल पोस्ट के सामने बारिश के समय पानी भर जाने की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा कि वहां पानी का निकास सही होना चाहिए साथ ही एक सेड का निर्माण किया जाए जहां एंबुलेंस खड़ी हो जिससे पेशेंट उसमें बैठते समय भींगे नहीं। कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने शव वाहन हेतु दी जाने वाली राशि 5000 को बढ़ाकर 25,000 किए जाने पर जोर दिया।
सुधीर गरेवाल ने मांग की 30 जून की हड़ताल में शामिल बचे हुए कर्मचारियों की छुट्टी पास की जाए।


आनंद पांडे ने ठेकेदारों द्वारा अधिकांश ठेका श्रमिकों को पीपीई किट अधूरी मिलने की शिकायत बताई। अशोक कुमार द्वारा नियमित रूप से प्लांट के अंदर के सड़कों का साफ सफाई नहीं हो पा रहा है यह बात उन्होंने रखा
कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू 21 एवं 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम मैं सभी कार्यकर्ताओं से पूर्ण सहयोग की अपील की उन्होंने कहा की कोई भी कार्यक्रम बगैर सहयोग के पूर्ण नहीं होता कार्यकर्ता संगठन की रीड़ होता है। प्रदेश ने हमको कार्यक्रम दिया है आप सभी के सहयोग से एक सफल कार्यक्रम का आयोजन होगा।


महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कार्यकर्ताओं द्वारा रखी गई समस्याओं पर अपनी बात रखते हुए कहा मान्यता प्राप्त यूनियन के नाते हमारी जिम्मेवारी भी बड़ी है और हम श्रमिकों के हर मुद्दे को प्रबंधन के साथ बैठकर हल करवाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि इसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।
आज की मीटिंग में अध्यक्ष आई पी मिश्रा ,कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रवि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी, शारदा गुप्ता, उमेश मिश्रा, संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह, वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, अशोक माहौर सचिव, श्रीनिवास मिश्रा ,भूपेंद्र बंजारे, गंगाराम चौबे, जगजीत सिंह, अनिल बिसेन, सुधीर गरेवाल, प्रकाश अग्रवाल, आनंद पांडे, अनिल सिंह, राजेश बघेल, रविंद्र राउल, भागीरथी चंद्राकर ,अशोक राव, वेंकटरमैया, आदि


scroll to top