श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के प्राध्यापक पंकज कुमार बाहेती को मिली Ph.D. की उपाधि…

IMG_20230802_133724.jpg


भिलाई नगर 2 अगस्त 2023 :- छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई में पंकज कुमार बाहेती को डॉक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई , डॉ.पंकज कुमार बाहेती श्रीमती शीला बाहेती एवं स्वर्गीय विजय कुमार बाहेती (सेवानिवृत प्राध्यापक Pt. RSU, रायपुर) के पुत्र है, यह उपाधि उन्होंने मैनेजमेंट विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ. सौरेन सरकार एवं डॉ. तन्मय डे के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है ।

डॉ.पंकज कुमार बाहेती ने अपने Ph.D. का शोध अध्ययन “A study on consumer preference towards rural Non-Aagricultural products in urban area of Chhattisgarh ” विषय में पूर्ण किया है

डॉ. बाहेती को उनके इस उपलब्धि के लिए के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के Chairman श्री आई पी मिश्रा, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, Vice Chairman रुद्रांश मिश्रा, संस्था के DIRECTOR डॉ. पी बी देशमुख , ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. बाहेती के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

Ph.D. award होने के पश्चात डॉ. बाहेती ने श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के समस्त शुभचिंतकों, मित्रगणों के साथ ही विश्वविद्यालय (CSVTU) के कुलपति, कुलसचिव एवं समस्त स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये है

उन्होंने अपने इस जीवन के इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए अपने मार्गदर्शकों सहित माता-पिता, परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है l


scroll to top