श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राध्यापक सीमा द्विवेदी को डॉक्टर आफ फिलासफी की उपाधि

IMG_20230613_003551.jpg

भिलाई नगर12 जून 2023: श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के सहायक प्राध्यापक सीमा द्विवेदी को उनके शिक्षा विषय के शीर्षक ‘उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के आत्म संकल्पना एवं आत्म नियंत्रण का समस्या समाधान योग्यता पर प्रभाव का अध्ययन पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा डॉक्टर आफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई। सीमा द्विवेदी भिलाई निवासी डॉ सुबोध कुमार द्विवेदी की धर्मपत्नी है।

इस शोध कार्य हेतु उनके शोध निर्देशक डॉ रीमा देवांगन सहायक प्राध्यापक सेंट थामस महाविद्यालय भिलाई तथा उनके सह निर्देशक डॉ. अर्निबन चौधरी कल्याण महाविद्यालय भिलाई के निर्देशन में पूर्ण किया। डॉ. अमरजीत कौर गील सब्जेक्ट एक्सपर्ट / बाह्यपरिक्षक के रूप में उपस्थित थे।

इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के संरक्षक श्री आई पी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा, महाविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीरा पांडे, साथी प्राध्यापक एवं गैर शैक्षणिक ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की बधाई दी।


scroll to top