OA अध्यक्ष सेफी चेयरमेन बंछोर के नेतृत्व में प्रगति भवन में बीएसपी हाउस लीजधारकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित….. लीज डीड की रजिस्ट्री कराने हेतु दी गई आवश्यक जानकारी

IMG-20230709-WA0760.jpg

भिलाई नगर 9 जुलाई 2023 :- आज 09 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में हाऊस लीज समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रगति भवन में बीएसपी हाऊस लीजधारकों की आवश्यक बैठक ली गयी। इस महत्वपूर्ण बैठक में बड़ी संख्या में भिलाई टाउनशिप के हाऊस लीजधारकों ने भाग लिया।

जिसमें हाउस लीज डीड रजिस्ट्री से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी। सर्वप्रथम ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने हाउस लीज डीड रजिस्ट्री के संदर्भ में हुई प्रगति के संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा कि हम सभी के समन्वित प्रयास से लीज डीड रजिस्ट्री का मार्ग प्रशस्त होने जा रहा है। हाऊस लीज समन्वय समिति ने निरंतर प्रयास करते हुए रजिस्ट्री हेतु आवश्यक लीज डीड का प्रारूप तथा इसमें संलग्न होेने वाले कागजातों की सूची तैयार कर ली है।

इसके साथ ही बीएसपी प्रबंधन के साथ समन्वय बनाते हुए लीज डीड रजिस्ट्री को करवाने हेतु आवश्यक पहल की है। लीजधारकों के भारी भीड़ ने बंछोर द्वारा प्रदत्त जानकारी तथा उनके प्रयासों को भारी ताली बजाकर अपना समर्थन दिया। इसी क्रम में सत्यवान नायक ने लीजधारियों के सुविधा हेतु एक जीवंत प्रस्तुतिकरण देते हुए लीज डीड रजिस्ट्री हेतु आवश्यक कागजात तथा लीज डीड के दोनों प्रारूप के साथ-साथ नगर सेवायें विभाग में जमा होने वाले विभिन्न दस्तावेजों की विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त लीज डीड निर्माण में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों से भी अवगत कराया। इसके अतिरिक्त नायक ने लीजधारियों के विभिन्न शंकाओं का समाधान किया।

आज की बैठक में नायक के प्रस्तुतिकरण के पश्चात लीजधारकों ने लीज रजिस्ट्री को लेकर विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए बंछोर ने लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया। बंछोर ने लीजधारकों को यह भरोसा दिलाया कि हाउसलीज की रजिस्ट्री शीघ्र ही प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है। लीज डीड रजिस्ट्री प्रारंभ होते ही लीजधारकों के सहायता हेतु आफिसर्स एसोसिएशन में शीघ्र ही हेल्प डेस्क की शुरूआत की जाएगी। इसके साथ-साथ बंछोर ने लीजधारकों से अपील की कि वे भ्रामक अफवाहों से सावधान रहें साथ ही गुमराह करने वाले वाट्सअप मैसेज पर ध्यान न दें।

परविन्दर सिंह, सचिव रेमी थॉमस, उपाध्यक्ष माइंस श वेणुगोपाल देवांगन, सत्यवान नायक, एस के बर्धन, एम के विनोदिया, डॉ. ओमेश खुराना, डॉ. गांधी, डॉ. बैनेर्जी, एन एन राव, बी सी बिस्वाल, के के बहरे, एच के चौहान, डॉ. ए के श्रीवास्तव, एस ए लागवणकर, डॉ. एस के सरकार, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, पी के सिंह, जे के भोंसले उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक, तथा आभार ओए महासचिव परविन्दर सिंह ने किया। इस बैठक में बड़ी संख्या हाऊस लीजधारक उपस्थित थे।


scroll to top