श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला…..

IMG-20250206-WA0531.jpg

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला

भिलाई नगर 06 फरवरी 2025:- श्री शंकराचार्य महावि‌द्यालय जुनवानी  के शिक्षा विभाग डीएलएड के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं देसी गाय के महत्व के जागरूकता के साथ ही उ‌द्यमशीलता को बढ़ाने तथा उन्हें स्वालंबी   बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में श्री कोमल मूर्ति सर रिटायर्ड स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं स्वसहायता समूह की श्रीमती रतनी खलखो द्वारा देशी गाय के गोबर से उपयोगी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया

कोमल मूर्ति ने छात्रों को उद्यमशीलता की बारीकियां से अवगत कराया तथा कम लागत में इसे व्यवसाय के रूप में कैसे अपना सकते हैं इसके मुख्य बिंदुओं से उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में देसी गाय के गोबर से अगरबत्ती एधूप ए धूप स्टैंड फिनाइल एगोबर का दीया आदि सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण से वे स्वयं का रोजगार व व्यवसाय उत्पन्न करने की बारीकियां से जानकारी प्राप्त की। जिससे विद्यार्थी कम से कम लागत में

अपना स्वयं का कारखाना खोलने में सक्षम हो सके। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा ने कहा कि देसी गाय के गोबर से उपयोगी वस्तु की कार्यशाला बहुत ही लाभदायक है इससे विद्यार्थी अपना स्वयं का रोजगार व आसपास के वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए यह कार्यशाला उपयोगी और लाभदायक सिद्ध होगी इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉक्टर जे दुर्गा प्रसाद राव ने विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में देसी गाय के गोबर से उपयोगी वस्तुओं को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं प्रदान की। इस कार्यशाला का संपूर्ण संचालन डीएलएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पा कुलकर्णी ने किया। इस कार्यशाला के सफल संचालन में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती उज्ज्वला भोसले की सहभागिता रही।


scroll to top