अवैध शराब विक्रेताओं से सांठगांठ कर अवैध शराब विक्रय को बढ़ावा देने ,शराब पकड़ कर छोड़ने के एवज में अवैधानिक रूप से रकम की मांग करना नंदनी थाने के आरक्षक मानिकचंद धनुरकर को भारी पड़ा… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आरक्षक को किया सस्पेंड…

भिलाई नगर 15 जुलाई 2025:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने नंदिनी थाने में तैनात आरक्षक क्रमांक 1178 मानिकचंद धनुरकर को भ्रष्ट आचरण प्रदर्शित करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है

नंदनी थाने में तैनात आरक्षक मानिकचंद धनुरकर ने विगत दिवस नंदिनी थाने में तैनाती के दौरान अवैध शराब विक्रेताओं से सांठगांठ कर अवैध शराब विक्रय को बढ़ावा देने एवं ग्राम मोहरेंगा निवासी अनिल आडिल से 08- 09. 07.2025 को शराब पकड़कर छोड़ने के एवज में अवैधानिक रूप से राशि की मांग कर व प्राप्त कर प्रथम दृष्टया भ्रष्ट आचरण प्रदर्शित करने के लिए आरक्षक क्रमांक 1178 मानिकचंद धनुरकर थाना नंदनीनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है।

निलंबन अवधि में आरक्षक क्रमांक 1178 मानिकचंद धनुरकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
थाना प्रभारी नंदनीनगर को प्राथमिक जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि प्रकरण में प्राथमिक जांच कर 07 दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।


