रायपुर 27 दिसंबर 2022:! छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईपीएस अधिकारी नए साल में प्रमोट होकर आईजी बन जाएंगे। आईपीएस प्रमोशन की फाइल पूरी तैयार है। सिर्फ डीपीसी होनी है। आईजी के लिए डीपीसी भी लोकल लेवल पर होती है। चीफ सिकरेट्री, पीएस होम और डीजीपी प्रमोशन कमेटी के मेम्बर होते हैं। चीफ सिकरेट्री जब चाहे तब डीपीसी बुलाकर प्रमोशन को हरी झंडी दे सकते हैं। डीपीसी के बाद फाइल मुख्यमंत्री के पास जाती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद कभी भी डीपीसी का आदेश जारी हो जाएगा। सरकार चाहे तो 31 दिसंबर को डीपीसी करके एक जनवरी को न्यू ईयर गिफ्ट दे सकती है।
छत्तीसगढ़ में आईपीएस के 2005 बैच में अमरेश मिश्रा, राहुल भगत, ध्रुव गुप्ता और शेख आरिफ हुसैन शामिल हैं। इन चारों में से सिर्फ शेख आरिफ हुसैन छत्तीसगढ़ में हैं। बाकी तीनों सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली में पोस्ट्रेड हैं। अमरेश मिश्रा एनआईए में हैं मगर इस वक्त हायर एजुकेशन के लिए यूएस में हैं। राहुल भगत डायरेक्टर सोशल सिक्यूरिटी हैं। ध्रुव गुप्ता आईबी में हैं। आरिफ शेख रायपुर में प्रभारी आईजी हैं। प्रमोशन के बाद वे पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे।