BSP के नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधको को पदोन्नति आदेश वितरित…

IMG_20230206_185139.jpg


भिलाई नगर 6 फरवरी 2023,:! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने आज 06 फरवरी 2023 को मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारियों को पदोन्नति आदेश वितरित करने हेतु निदेशक प्रभारी के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि इस पदोन्नति में भिलाई इस्पात संयंत्र के कुल 20 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान कर मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है।

नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को पदोन्नति आदेश वितरित करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ एम रविन्द्रनाथ उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सेफी चेयरमेन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर विशेष रूप से उपस्थित थे।

संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को पदोन्नति आदेश प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने इस पदोन्नति पर खुशी जाहिर करते हुए सभी नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की और अपने सम्बोधन में कहा कि हम विश्व के तेजी से विकास करने वाले देशों में शामिल हैं। इस्पात उद्योग का भविष्य बहुत अच्छा है। यही समय है व्यवसाय को गति देने का, इसे बेहतर बनाने का। आप सभी से अपेक्षा है कि सेल तथा बीएसपी के उन्नति में निरंतर योगदान देंगे। हमें अपने संयंत्र को प्रॉफिट सेंटर बनाना है जिसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ एम रविन्द्रनाथ तथा अतिरिक्त सेफी चेयरमेन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर ने भी नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को सम्बोधित किया। इसके अतिरिक्त नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों ने भी अपने अनुभव साझा किये।

भिलाई इस्पात संयंत्र में नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों में शामिल है ए के जोशी, ए शंकर, डी के बदोपाध्याय, जी पी सिंह, एच के पाठक, जितेन्द्र कुमार, के सी मिश्रा, मुनीश कुमार गोयल, पी एच शर्मा, पंकज पुरी, प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रणय कुमार, आर बी गहरवार, आर. जी. दलाल, राकेश जोशी, सुधीर कुमार, सुश्री सुष्मिता डे, तथा मेडिकल विभाग से डाॅ. कौशलेन्द्र ठाकुर, डाॅ. राजीव पाल एवं डाॅ. विनिता द्विवेदी। जिसमें से 6 मुख्य महाप्रबंधक सेल के दूसरे इकाइयों में स्थानान्तरित किये गए है।



scroll to top