बलरामपुर 21 मई 2023 । जिले के नए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर का पदभार बुधवार, 31 मई 2023 को ग्रहण करने जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात् उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया। पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देते जिले का चार्ज सौंपा।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया एवं शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर तत्परता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। आईपीएस डॉ. लाल उमेद सिंह 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के पत्रकारगणों से चर्चा कर जिले में बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर जोर देने कहा
बलरामपुर के नए एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने की बात कही है। पुलिस कप्तान के रूप में बलरामपुर जिले की कमान संभालेंगे के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और भी अधिक प्रगाढ़ बनाने का प्रयास उनकी प्राथमिकता में हमेशा से रही है और यह बलरामपुर में भी देखने को मिलेगा। इसके लिए पुलिस के साथ समय समय पर जनता का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गुंडे बदमाश के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। पुराने अनसुलझे मामलों का परीक्षण किया जाएगा और कोशिश रहेगी कि ऐसे मामले सुलझ जाएं। यातायात व्यवस्था को लेकर भी योजनबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
1996 बैच के डीएसपी लाल उमेद सिंह ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी के रूप में दुर्ग जिले में सेवाएं दी उसके उपरांत एसडीओपी नारायणपुर, सीएसपी जगदलपुर, एसडीओपी पाटन, सीएसपी छावनी, सीएसपी अंबिकापुर, के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर रायगढ़, रायपुर शहर,,AIG योजना प्रबंध, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुन: रायपुर शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, पुलिस अधीक्षक एसआईबी,
17 जुलाई 2017 को कबीरधाम में पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाला और 28 मार्च 2020 तक पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दी उसके उपरांत उनका तबादला छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल चौधरी वाहनी बालोद के पद पर कर दिया गया इसी दौरान उन्होंने 22 वी वाहिनी के सेनानी का भी कार्यभार संभाला उनकी बेहतर कार्य सर कार्यशैली को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार 5 दिसंबर 2021 को कबीरधाम का पुन: पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया
27 मई 2023 तक कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालते हुए कबीरधाम जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली से एक अमिट छाप छोड़ रखी थी जिले के रूप में बलरामपुर दूसरा जिला जबकि पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने बलरामपुर में तीसरी बार कमान संभाला है