जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे – 2025 पर जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

भिलाई नगर 28 जुलाई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, भिलाई के ओपीडी ब्लॉक में 28 जुलाई 2025 के विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2025 के अवसर पर विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रविंद्रनाथ रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. सौरभ मुखर्जी एवं डॉ. उदय कुमार की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज एवं पी. जी. नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए जागरूकता पोस्टरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक डॉ. एम. रविंद्रनाथ ने किया। सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और नर्सिंग छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वच्छता दूत के रूप में कार्य कर रहे बायोमेडिकल वेस्ट हैंडलर्स को उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।


अपने उद्बोधन में कार्यपालक निदेशक डॉ. एम. रविंद्रनाथ ने चिकित्सालय में उपलब्ध हेपेटाइटिस से संबंधित चिकित्सकीय सेवाओं, टीकाकरण की प्रक्रिया एवं संक्रमण से सुरक्षा उपायों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. जीवनलाल ने उपस्थित जनसमूह को हेपेटाइटिस के कारण, लक्षण, बचाव, उपचार तथा टीकाकरण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में चिकित्सालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कर्मचारियों हेतु हेपेटाइटिस पर केंद्रित एक ज्ञानवर्धक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें तकनीकी विषयों को सरल भाषा में साझा किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. जीवनलाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरुण निकोसे, डॉ. नोहर सिंह ठाकुर, डॉ. आकांक्षा शर्मा, एवं महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं) श्री शाहिद अहमद सहित अन्य चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग छात्र-छात्राएं, सफाईकर्मी, अटेंडेंट, रोगी और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




