धक्का-मुक्की, गाली गलौज भारी पुलिस बल की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की लगाई गई प्रतिमा…..प्रतिमा लगाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के मध्य हुआ जमकर बवाल…..पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्ष भिड़े जमकर हुआ गाली गलौज….. सांसद विजय बघेल भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया, प्रभु नाथ मिश्रा, हरिशंकर शाह रहे मौजूद…. बवाल का देखे वीडियो…

IMG_20221225_230108-1.jpg

भिलाई नगर 25 दिसंबर 2022 : ! इस्पात नगरी भिलाई में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा को लगाने को लेकर सांसद विजय बघेल जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरी की उपस्थिति में जमकर हुआ बवाल भाजपा -कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मध्य धक्का-मुक्की, गाली गलौज से कैम्प 02 क्षेत्र में तनाव का माहौल स्थापित हो गया. भारी पुलिस बल उपस्थिति में कैम्प 2 चटाई क्वार्टर वार्ड के गार्डन में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाई गई प्रतिमा लगाने के पुर्व पुलिस बल ने प्रतिमा स्थल को बुरी तरह से खाली करवा कर अपने कब्जे में कर ली थी प्रतिभा लगने के उपरांत परिसर को पुलिस अपने कब्जे में कर लिया है इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभु नाथ मिश्रा, एल. एम पाण्डेय,हरिशंकर शाह, डॉ दीप चटर्जी, विजय सिंह, अमर सोनकर, रोहन सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह पुलिस कप्तान डॉक्टर अभिषेक पल्लव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर कैंप-2 चटाई क्वाटर वार्ड 36 में जमकर बवाल हुआ। यह बवाल यहां बने गार्डन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने को लेकर हुआ। भाजपा नेता व कार्यकर्ता वार्ड में बने अटल स्मृति उद्यान में प्रतिमा लगाने पहुंचे तो मोहल्ले वालों ने विरोध शुरू कर दिया। धीरे धीरे विवाद ने उग्र रूप ले लिया और जमकर बवाल शुरू हो गया। नौबत हाथापाई तक की आ गई। शुरुआत में हल्का मामला जान छावनी पुलिस के कुछ जवान ही मौके पर थे लेकिन बाद में पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया।


यह पूरा बवाल वार्ड क्रमांक 36 स्थित अटल स्मृति उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने भाजपा के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। इधर भाजपा नेता पहुंचे और उधर मूर्ति लगाने के विरोध में मोहल्ले वाले एकत्र होना शुरू हो गए। लोगों को कहना था कि छोटा उद्यान है और यहां पर मूर्ति लगाने से बच्चों को खेलने के लिए जगह नहीं बचेगी। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद ने भी मूर्ति लगाने का विरोध किया। पार्षद ने कहा कि यहां पर बच्चों के लिए झूले लगाने का प्लान है और मूर्ति लगाने से जगह नहीं बचेगी।

वार्ड में एक पक्ष मूर्ति लगाने का विरोध कर रहा है तो दूसरा पक्ष मूर्ति लगाने पर अड़ा हुआ था। वरोध के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते बवाल बढ़ गया और अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। फिलहाल दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है।


खबर लिखे जाने तक सांसद विजय बघेल ,भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी प्रभात कुमार, छावनी थाना प्रभारी मोनिक पांडेय, एसडीएम मौके पर मौजूद है वही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ,पार्षद मन्नान, भाजपा के कार्यकर्त्ता मौजूद है, एहितयात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया है वही उद्यान से करीब 200 मीटर तक किसी के आने जाने पर रोक लगा दी गई

CSP CHHAVANI का पक्ष

मुझ पर किसी के द्वारा कोई सीधा हमला या जानबूझकर असहज करने वाला धक्का नहीं दिया गया था। मुझे कोई चोट या खरोंच या यहां तक कि एक असहज धक्का भी नहीं है।पुलिस द्वारा लोगों पर या लोगों द्वारा किसी पुलिसकर्मी पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस और मेरे साथ सहयोग किया और मेरे एक आदेश पर दोनों पक्षों की भीड़ 5 मिनट के सेट टाइमर के भीतर तितर-बितर हो गई।

दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में जमकर बहस हुई है।

दरअसल, रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। जिसे लेकर भाजपा अलग-अलग स्थानों में कार्यक्रम कर रही है। इसी कड़ी में इस क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बीजेपी ने पहले ही इस गार्डन को अटल जी के नाम से कर दिया है। उनका कहना है कि ये जमीन तो बीएसपी की है। ऐसे में नामकरण करने से कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही रविवार को नेता अटल जी की मूर्ति स्थापित करने पहुंचे थे। मगर इसी दौरान यहां विवाद हो गया..

हाथापाई तक पहुंच गई बात

वार्ड में एक पक्ष मूर्ति लगाने का विरोध कर रहा है तो दूसरा पक्ष मूर्ति लगाने पर अड़ा हुआ था। वरोध के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते बवाल बढ़ गया और अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। फिलहाल दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया गया खबर लिखे जाने तक वार्ड में तनाव का माहौल बना हुआ है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर मॉक ड्रिल किया है।

पुलिस मौके पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में लगी थी। बाद में किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया गया है और गार्डन में ही अस्थाई रूप से मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि पहले इस मामले में कलेक्टर से अनुमति ली जाए। इसके बाद मूर्ति को स्थाई रूप से स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मौके पर कुछ जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। वहीं काफी बवाल के बाद मामला शांत हो गया है

कार्यक्रम में बीजेपी सांसद विजय बघेल और बीजेपी के नेता मौजूद थे। इन्हीं के सामने कार्यकर्ता भिड़ गए।

कांग्रेसी पार्षद मन्नान खान का कहना है कि यह क्षेत्र उनका है। कांग्रेस विधायक के मद से गार्डन का विकास हुआ है। वो लोग यहां ओपन जिम बनाना चाहते थे, लेकिन भाजपा सांसद विजय बघेल और जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने यहां अपने समर्थकों के साथ यहां अटल जयंती का कार्यक्रम रख लिया। इसके बाद वो लोग यहां अटल विहारी वाजपेयी की मूर्ति बैठा कर राजनीति कर रहे हैं।
स्थिति नियंत्रित करने के लिए यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। छावनी सीएसपी प्रभात कुमार, भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा और क्राइम सीएसपी नसर सिद्दकी भी मौके पर तैनात किया गया था। मोहल्ले के लोगों को अपने घरों से बाहर ना निकलने की अपील की गई थी।


scroll to top