क्यूसीएफआई भुवनेश्वर चैप्टर, बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित….. जीपी सिंह एवं  सत्यवान नायक ने ग्रहण किया पुरस्कार….भुवनेश्वर को मिला पूर्ण चैप्टर का दर्जा

1-Best-Chapter-Award.jpeg

भिलाईनगर 13 जनवरी 2024 :- क्वालिटी सर्किल फॉर्म ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रतिवर्ष चैप्टर के विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन कर पूरे देश में संचालित 35 चैप्टरों के मध्य बेस्ट चैप्टर अवार्ड प्रदान किया जाता है। इस वर्ष भी नागपुर में आयोजित नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के महा आयोजन में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई। जिसमें क्यूसीएफआई, भुवनेश्वर चैप्टर को ईडी – क्यूसीएफआई डीके श्रीवास्तव एवं क्यूसीएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट अविनाश मिश्रा द्वारा बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार भुवनेश्वर चैप्टर को प्रारंभ करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डायरेक्टर क्यूसीएफआई एवं वाइस प्रेसिडेंट तथा भिलाई चैप्टर के सचिव जी पी सिंह एवं चैप्टर के पीआरओ सत्यवान नायक ने ग्रहण किया।

कड़े मापदंडों पर परखा गया :-

विदित हो कि भुवनेश्वर चैप्टर द्वारा निरंतर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, नियमित मैगजीन का प्रकाशन, विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन, चैप्टर कन्वेंशंस का बेहतर आयोजन, क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के प्रचार प्रसार तथा विविध सीएसआर गतिविधियों का संचालन किया जाता रहा है।

इन बिंदुओं पर निर्धारित मूल्यांकन के पश्चात प्राप्त अंकों के आधार पर भुवनेश्वर चैप्टर को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। चैप्टर चेयरमैन एस एस मोहंती के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन, चैप्टर सचिव रामशंकर दास के सतत प्रयास तथा गवर्निंग काउंसिल के सदस्य द्वय बिभू दत मिश्र एवं सत्यवान नायक के सक्रिय सहयोग से यह पुरस्कार भुवनेश्वर चैप्टर प्राप्त करने में सफल रहा।

भुवनेश्वर को मिला पूर्ण चैप्टर का दर्जा :-

भिलाई चैप्टर के मेंटरशिप मे 8 जुलाई 2018 को भुवनेश्वर सब-चैप्टर की शुरुआत की गई थी| विगत पाँच वर्षों मे भुवनेश्वर सब-चैप्टर ने निरंतर प्रगति की है| भुवनेश्वर सब-चैप्टर के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए क्यूसीएफआई के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने भुवनेश्वर को पूर्ण चैप्टर का दर्जा प्रदान किया।

इस हेतु भुवनेश्वर चैप्टर की ओर से सत्यवान नायक ने आवेदन व प्रस्तुति के माध्यम से भुवनेश्वर चैप्टर की उपलब्धियों से क्यूसीएफआई बोर्ड को अवगत कराया। पूर्ण चैप्टर का दर्जा दिलाने में ईडी(क्यूसीएफआ) डीके श्रीवास्तव तथा मेंटर चैप्टर भिलाई के सचिव तथा क्यूसीएफआई के डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट जीपी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चैप्टर चेयरमैन श्री मोहंती ने दी बधाई

चैप्टर चेयरमैन एस एस मोहंती एवं चैप्टर सचिव राम शंकर दास ने भुवनेश्वर चैप्टर को पूर्ण दर्जा दिए जाने तथा बेस्ट चैप्टर अवार्ड प्रदान करने के लिए डी के श्रीवास्तव तथा जी पी सिंह को विशेष रूप से आभार ज्ञापित किया।

इसके साथ ही मोहंती एवं दास ने सत्यवान नायक एवं बिभू दत मिश्र के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विशेष रूप से रेखांकित किया। चैप्टर चेयरमैन एस एस मोहंती ने सभी को दी बधाई |


scroll to top