दुर्ग 13 नवंबर 2023 :- थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही..हत्या के 02 आरोपी 02 घंटे में गिरफ्तार पुरानी रंजीश, चिड़हाने की बात को लेकर की गई हत्या… आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक बटन वाला धारदार लोहे का चाकू जप्त आरोपी द्वारा भागने में प्रयुक्त वाहन क्रमांक होण्डा एक्टिवा क्रमांक CG 07 BY 7408 जप्त ।
रामगोपाल गर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं मणीशंकर चन्द्रा नगर पुलिस अधीक्षक , के मार्गदर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में बढ़ते गंभीर अपराधो व आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 13 नवंबर को प्रार्थी द्वारा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 नवंबर के रात्री 11.45 के आसपास श्रमिक प्रतीक्षालय की ओर जाकर देखा कि श्रमिक प्रतीक्षालय के पास एक व्यक्ति बिजली खंभा के पास खून से लतपथ गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था वह व्यक्ति जान पहचान का रवि राजपूत था। आहत को परिजन मोहल्ले के लोग द्वारा उपचार के लिये गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले गये । डाक्टर साहब द्वारा रवि राजपूत को चेक करने पर मृत घोषित कर दिये है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी धर पकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तत्काल ठीम गठीत कर आरोपी पता साजी हेतु रवाना होकर संदेहियो को हिरासत में लेकर गंभीरता व सख्ती से पूछताछ करने पर आयुष यादव उर्फ शुभम एवं दिलीप कुमार साहू द्वारा दिनांक घटना समय सदर को पुरानी रंजीश व जगह जगह सब के सामने चिड़हाने व अनावश्यक मारपीट करने के कारण दोनो एकराय होकर अपने पास रखे बटन वाला धारदार चाकू से लगातार ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिये
। रवि उर्फ विष्णु राजपूत की हत्या कर आरोपियान वाहन होण्डा एक्टिवा सफेद रंग वाहन क्रमांक CG 07 BY 7408 का उपयोग कर फरार होकर धनोरा में छिप गये थे। आरोपी आयुष उर्फ शुभम यादव से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं वाहन को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है ।
उक्त कार्यवाही में अजय कुमार सिंह प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, मोतीलाल महिलवार, आरक्षक अभिषेक यादव, सचिन सिंह, मुकेश यादव, क्रान्ति शर्मा, राजकुमार दलई एवं योगेश गायकवाड़ की विशेष भूमिका रही।