बीएसपी की महिला कर्मचारियों के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स द्वारा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन…..

IMG_20231027_195243.jpg

भिलाईनगर 27 अक्टूबर 2023:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की महिला कर्मचारियों के लिए, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम), भिलाई चैप्टर-महिला विंग द्वारा, 26 अक्टूबर 2023 को विशेष रूप से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एवं आईआईएम भिलाई चैप्टर के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पी के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एंड बीई) श्रीमती निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग) श्रीमती सुष्मिता डे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ विनीता द्विवेदी एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भिलाई के मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष डॉ सौम्या गंगोपाध्याय ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक (एसएमएस-3) व आईआईएम भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष श्री ए बी श्रीनिवास, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) व आईआईएम भिलाई चैप्टर के कार्यकारी संघ के सदस्य श्री यतेंद्र कुमार, वरिष्ठ सलाहकार (एम एंड यू) व आईआईएम भिलाई चैप्टर के संयुक्त सचिव श्री उदय भानु तिवारी, तथा सहायक महाप्रबंधक (एचआरडी) व आईआईएम भिलाई चैप्टर के संयुक्त सचिव श्री एस बी पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम का प्रथम वर्ष था। प्रतिभागियों के पंजीकरण के बाद क्विज़ का पहला दौर शुरू हुआ।

इस टेक्निकल क्विज़ की विजेता जनसम्पर्क विभाग से सुश्री अपर्णा चंद्रा व सुश्री विनीता पांडे की टीम रही| इसके साथ ही द्वितीय स्थान सुश्री सुष्मिता पटला (कार्मिक) व सुश्री श्रेया सेनगुप्ता (एमएम) तथा तृतीय स्थान सुश्री फिलोमिना एक्का (आरईडी) व सुश्री अनिमा ओराम (आरईडी) की टीम ने प्राप्त किया|

क्विज़ के प्रारंभिक दौर के बाद ऑडियो-विज़ुअल क्विज़ के 2 सेमी-फ़ाइनल राउंड आयोजित किए गए। इस टेक्निकल क्विज़ को क्विज़मास्टर्स सहायक प्रबंधक (पी-एसजेड 1) सुश्री शालिनी चौरसिया और प्रबंधक (बीआरएम) सुश्री सौम्या सिंह ने कुशलता से आयोजित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने कहा, कि यह गर्व की बात है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स हमारे कर्मचारियों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों कि सराहना करते हुए कहा कि सबसे बड़ा मोटिवेशन, सेल्फ मोटिवेशन होता है, आप जो काम कर रहे हैं आप उसका आनंद लीजिए। दूसरा सबसे बड़ा मोटिवेशन है चन्द्रयान जिसमें महिला वैज्ञानिकों की संख्या से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। आप सभी का बहुत योगदान रहा है भिलाई इस्पात संयंत्र को आगे बढ़ाने में, मेरी शुभकामनाएँ आप सभी के साथ हैं, आप सभी आगे आयें और साथ में आगे बढ़ें।

श्रीमती निशा सोनी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि सितम्बर 2023 में प्रारंभ हुए इस महिला विंग में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस टेक्नीकल क्विज़ में टेक्नीकल और नॉन-टेक्नीकल महिलाओं की बड़ी संख्या में प्रतिभागिता निश्चित तौर पर प्रोत्साहित करने वाला है| मैं सभी को शुभकामनायें देती हूं कि हम आगे भी इस तरह के आयोजन में भाग लेते रहे और मिलते रहें।

कार्यक्रम के अंत में फाइनल राउंड के विजेता सहित सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों विजेताओं को उनके उत्साह वर्धन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गए।

कार्यक्रम के सफल संचालन में मानव संसाधन विकास विभाग के साथ-साथ आईआईएम, भिलाई चैप्टर के महासचिव श्री के वी शंकर ने विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन आईआईएम, भिलाई चैप्टर की महिला विंग की कोर कमेटी सदस्य व महाप्रबंधक (एसएमएस-3) सुश्री पुष्पा एम्ब्रोस तथा सुश्री स्वाति प्रदीप (इन्कास), आरसीएल विभाग की सुश्री श्वेता डी सहित सुश्री सरस्वती (एसएमएस-3) ने किया तथा आईआईएम, भिलाई चैप्टर के कोषाध्यक्ष ने एस एस आर सी मूर्ति ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


scroll to top