भिलाई में आर.आर.आर. सेंटर की हुई स्थापना, माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत अपशिष्ट को जन सहभागिता से कम करके रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल करने खुला भिलाई शहर में, पर्यावरण के दृष्टिकोण से पुराने अनुपयोगी सामग्रियों को पहुंचा सकते हैं आरआरआर सेंटर में

IMG-20230521-WA0616.jpg

भिलाई नगर 21 मई 2023 : नगर पालिक निगम भिलाई में आर.आर.आर. सेंटर की हुई स्थापना, माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत अपशिष्ट को जन सहभागिता से कम करके रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल करने खुला भिलाई शहर में, पर्यावरण के दृष्टिकोण से पुराने अनुपयोगी सामग्रियों को पहुंचा सकते हैं आरआरआर सेंटर में

निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत पहली बार भिलाई के 77 एमएलडी जलशोधन संयत्र के पास आरआरआर सेंटर स्थापित हो गया है। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर महापौर परिषद के सदस्य एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी आदित्य सिंह ने नागरिकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में (आरआरआर) रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल केंद्र का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि के द्वारा केंद्र में अनुपयोगी कपड़े, पुस्तक, बर्तन एवं अन्य सामग्रियों का आवश्यकता परस्त लोगों को दान भी किया गया तथा आम नागरिकों को अनुपयोगी वस्तुओं को केंद्र में दान करने की अपील भी की है। आरआरआर सेंटर का प्रमुख उद्देश्य अपशिष्ट को फिर से उपयोग में लाना, अपशिष्ट को कम करना तथा रिसाइकल एवं पुनर्चक्रण करना है। माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत अपशिष्ट को जनसहभागिता से कम करके रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल करने आरआरआर खोला गया है।

20 मई से 5 जून 2023 तक माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान में अपशिष्ट कम करने अपने घरों के पुराने अनुपयोगी सामानों, वस्तुओं, पुरानी किताबों, रद्दी पेपरों, प्लास्टिक के पुराने सामानों, पुराने जूते, चप्पलों, पुराने कपड़ों, पुराने बर्तनों, पुराने अनुपयोगी ई वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट) आदि पुराने अपशिष्ट सामानों को अधिक से अधिक मात्रा में आरआरआर केंद्रों में पहुंचाकर समाज हित में तथा पर्यावरण संरक्षण के कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने भी शहर के नागरिकों से अपील की है कि पुराने अनुपयोगी सामग्रियों को आरआरआर सेंटर में अधिक से अधिक दान करे ताकि जरूरतमंद लोगों को इन सामग्रियों को दिया जा सके।

पीआईयू शुमम पाटनी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आरआरआर सेंटर में जमा हुए सामग्रियों को आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद लोगों को दिया जा सकता है। आरआरआर सेंटर की स्थापना वार्ड 6 बटालियन के सामने स्थित एसएलआरएम सेंटर में की गई है जहां कोई भी व्यक्ति अपने पुराने सामग्रियों को यहां जनहित में देकर अपनी महत्ती जिम्मेदारी निभा सकता है। आरआरआर सेंटर के शुभारंभ के दौरान नेहरू नगर जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


scroll to top