सूर्य माल के Essence Spa में छापा…. पश्चिम बंगाल, आसाम की 8 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू….. संचालक पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार….

IMG_20230418_000310.jpg

भिलाई नगर 17 अप्रैल 2023 : स्मृति नगर में स्थित सूर्या मॉल में Essence Spa सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने आज भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल व आसाम राज्यों की 8 लड़कियों को वहां से रेस्क्यू किया है सीएसपी भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिखा है सीएसपी निखिल अशोक राखेचा के अनुसार इस स्पा में में देह का धंधा संचालित हो रहा था था 8 लड़कियों के दो ग्राहक भी पुलिस के सपडे में आए हैं कई आपत्तिजनक चीजें भी स्पा से बरामद हुआ है

सूर्या माल इस स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी इसी सूचना के तारतम्य में पुलिस ने आज कार्यवाही को अंजाम दिया स्मृति नगर चौक में स्थित सूर्या ट्रेजर आईलैंड मॉल में Essence Spa सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश देकर संचालक को गिरफ्तार किया है।

(पुलिस द्वारा मारे गए रेड की कार्रवाई के दौरान संदिग्ध हालत में मिले 8 लोगों की सूची)
( नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा )
(spa सेंटर संचालक फरीद नगर निवासी सादिक खान )

बताया जा रहा है कि मॉल के Essence स्पा सेंटर में बंगाल और असम की लड़कियों को लाकर उनसे जिस्म फरोशी की धंधा कराया जा रहा था। मुखबीर से मिली सूचना के बाद सीएसपी निखिल अशोक राखेचा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने Essence स्पा सेंटर में दबिश दी और यहां मौजूद 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया है वहीं संचालक शारिक खान को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने संचालक के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


scroll to top