नई वंदे भारत के लिए बनी पिट लाइन का रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण…
00 दुर्ग स्टेशन में यात्री सुविधाओं की ली जानकारी…

IMG-20230304-WA0186.jpg

भिलाई नगर 4 मार्च 2023/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जीएम आलोक कुमार शनिवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुर्ग से रायगढ़ के लिए प्रस्तावित नई वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव हेतु वाशिंग यार्ड में बनाए गए चौथे पिट लाइन का मुआयना किया। जीएम ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यात्रियों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। मौके पर जीएम ने दुर्ग रेलवे स्टेशन के अफसरों व जीआरपी के को विशेष दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताया।


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के जीएम आलोक कुमार पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने वाशिंग यार्ड पर वंदे भारत ट्रेन के लिए बनाए गए चौथे पिट लाइन का निरीक्षण कर डीआरएम रायपुर संजीव कुमार व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी व जीआरपी के अधिकारी उनके साथ रहे। रूटीन जांच के दौरान जीएम ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को देखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने व यात्रियों को किसी भी आपात स्थिति से बचाने के लिए की गई व्यवस्था को भी देखा।


यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि दुर्ग से रायगढ़ के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की तैयारी है। इसके लिए दुर्ग को प्रायमरी प्वाइंट बनाया जाना है। वंदे भारत ट्रेन के रैक में उसके दोनों इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव स्थायी रुप से जुड़े रहने की वजह से पिट लाइन को ओएचई से लैस किया गया है। जिसके लोको समेत पूरी रैक को वाशिंग एवं आवश्यक मरम्मत के लिए सीधे पिट लाइन में ले जाया जा सकता है। जबकि पहले से मौजूद तीनों पिट लाइन में डीजल लोको से ट्रेनों के रैक को लाने ले जाने के चलते ओएचई तार नहीं खींचा गया है।


scroll to top