भिलाईनगर । नए साल की शुरुआत में ही बारिश ने ट्विनसिटी का मौसम सुहाना बना दिया। बुधवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई और लोगों ने ठंड के साथ ही बारिश का भी मजा लिया। मौसम का मिजाज ऐसा है कि सूर्य देव भी डरकर छिप गए हैं। सुबह स्कूली बच्चे बारिश में बस का इंतजार कर रहे थे या फिर पैरेंट्स उन्हें छोड़ने निकले। वहीं नौकरी पेशा लोग बारिश के बीच अपने अपने कार्य स्थल की ओर जाते दिखे। बारिश व ठंड के बीच स्कूली बच्चों से लेकर नौकरी पेशा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक तरह से देखा जाए तो ठंड व बारिश ने लोगों के दिन की शुरुआत बिगाड़ दी।
छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने भी अचानक बारिश का कारण बताया है। मौसम केन्द्र रायपुर द्वारा एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई थी और हुआ भी ऐसा ही । दुर्ग जिले में के साथ ही प्रदेश केअन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। मौसम केन्द्र रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार बारिश व अचानक ठंड बढ़ने का कारण बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाएं हैं। ठंडी हवाएं चलने से एकाएक ठिठुरन बढ़ गई। लोगों ने ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े के साथ ही अलाव का सहारा लिया। वहीं बारिश से बचने के लिए छाता और रैनकोर्ट फिर से नजर आने लगे।
00 तापमान गिरने से और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बुधवार को सुबह हुई बारिश ने दुर्ग जिले का तापमान 8 से 9 डिग्री तक कम कर दिया है। एक दिन पहले मंगलवार को दुर्ग भिलाई का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था। सुबह से जारी बारिश व ठंड के कारण दुर्ग भिलाई का तापमान सीधे 9 डिग्री गिरकर 19 डिग्री दर्ज किया। मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे के बीच इसका आंकलन किया है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी भारी कमी की आशंका जताई जा रही हैं…
0 सार्वजनिक जगहों में अलाव जलाने का निर्देश
बुधवार को सुबह से जारी बारिश के कारण शहर तरबतर हो गया। सामान्य बारिश ने पूरे शहर का भिगा दिया। वहीं ठंड से बचने जगह जगह अलाव भी नजर आए। नगर निगम द्वारा भी बढ़ती ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है। इस साल की सर्दियों में आज का दिन और दिनों की अपेक्षा काफी ठंडा रहा। जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी घना कोहरा देखा गया। महौल ऐसा था कि दूर दूर तक न तो सड़क दिख रही थी और न गाड़ियां नजर आ रही थी।