रायपुर 27 अगस्त 2022:! नया रायपुर मे NIA के कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ छत्तीसगढ़ राज्य में एनआईए शाखा कार्यालय नवा रायपुर सेक्टर 24 में स्थित है राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण शाखा का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुआ उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर एनआईए रायपुर शाखा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और NIA के महानिदेशक दिनकर गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सा छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी उपस्थित थे….
NIA कार्यालय खुलने से अपराधों के रोकथाम में मदद मिलेगी मैं इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पोला त्यौहार की प्रदेशवासियों को बधाई दी
श्री अमित शाह:छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हम यहां से वामपंथी उग्रवाद खत्म करने में जरूर सफल होंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: आज पोला का त्यौहार है, सभी को बधाईछत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ ही वामपंथ उग्रवाद हमें विरासत में मिला, जवान शहीद हुए, जनहानि हुईआज हम नक्सलवाद को बहुत हद तक पीछे ढकेलने में सफल हुए हैं छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां, राजनीतिक लोग और आम जनता इसके लिए धन्यवाद की पात्र हैंलोगों का विश्वास छत्तीसगढ़ सरकार पर है और बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़िया भेंट….. टुकनी में दिखी छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की झलक
आज अमित शाह जब दिल्ली वापस जाएँगे तो वह अपने साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट की गयी टुकनी में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की झलक देखते और लज़ीज़ छत्तीसगढ़िया व्यंजनों का स्वाद चखते जाएँगे। एनआईए के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री बड़े ही शुभ अवसर पर रायपुर पधारे हैं। आज छत्तीसगढ़ में पोला का त्यौहार मनाया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ का बहुत ही विशेष लोकपर्व है। खासकर किसानों की आशाओं और आकांक्षाओं से यह पर्व जुड़ा हुआ है।…
ज्ञात हो कि पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह को फोन कर मुख्यमंत्री निवास में 27 अगस्त को पोला और तीज के अवसर पर आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने शाह से कहा था कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है । छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है। यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध है।आपके छत्तीसगढ़ आगमन पर हम आपको इसकी झलक से परिचित कराना चाहते हैं । छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी अपनी छत्तीसगढ़ महतारी से जुड़े हुए त्योहार बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं।
यद्यपि अमित शाह इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए पर मुख्यमंत्री ने उनकी रवानगी के पूर्व उन्हें इस विशिष्ट अवसर पर छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक रंगों से भरी टुकनी भेंट की। टुकनी में पोला के उपलक्ष्य पर नंदी, जाता, पोला, चुकिया, सुहाग की सामग्री के साथ साथ लज़ीज़ छत्तीसगढ़ी व्यंजन- चाकोली, ठेठरी, ख़ुर्मी, अईरसा और सलोनी शामिल थे।