देर रात ड्रंकन ड्राइव करने वाले चालकों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की विशेष अभियान…22 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया।

IMG-20250808-WA2186.jpg

देर रात ड्रंकन ड्राइव करने वाले चालकों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की विषेष अभियान कार्यवाही।
?रात्रि 11ः00 बजे से 02ः00 बजे तक शहर अलग-अलग पाइंटो पर बेरिकेटिंग कर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान।
?22 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया।


रायपुर, 09 अगस्त 2025:-
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नषेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए विषेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गो एवं प्रमुख चौंक-चौराहों में यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बेरिकेटिंग कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की ब्रीथ नालाईजर मशीन द्वारा चेकिंग कार्यवाही की जा रही है।

नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण कोर्ट भेजने की कार्यवाही की जा रही है जहॉ मान- न्यायालय द्वारा 10,000-10,000 हजार रूपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है साथ ही वाहन चालक का लायसेंस तीन माह के लिए सस्पेड किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान प्रतिदिन रात्रि 11ः00 बजे से 02ः00 बजे रात्रि तक चलाया जा रहा है।


बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एण्ड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर पूर्व में प्रत्येक शनिवार-रविवार को ड्रंक एण्ड ड्राइव पर कार्यवाही की जा रही थी किन्तु त्यौहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि 11ः00 से 02ः00 बजे तक विषेष चेकिंग अभियान चालू किया गया है।

उक्त अभियान के तहत इस सोमवार से गुरूवार चार दिनांे में 50 से अधिक नषेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है।यह अभियान कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर  सतीष ठाकुर एवं  गुरजीत सिंह के नेतृत्व में चलाई जा रही है जिसमें डीसपी स्तर के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

विगत दो दिनों के भीतर डंक एण्ड ड्राइव विषेष अभियान कार्यवाही के दौरान पर पकड़े गये नषेड़ी वाहन चालकों की सूची

निम्नानुसार हैः-
1- JH10AB1188 एम.एल.पंडा, भनपुरी रायपुर
2- CG07HD5231 विकास कुमार पटेल, कमल विहार रायपुर
3- CG04PV8379 नीरज कुमार साहू पचपेड़ी नाका रायपुर
4- CG04NR3160 दर्शन कोटवानी, अमलीडीह रायपुर
5- CG10AZ9909 दुर्गेश कुमार, कचना रायपुर
6- CG06HD8970 क्षिरोद विशाल बालोद
7- MH12G0098 जगन्नाथ कंजीर, पुणे महाराष्ट्र
8- OD02CA5440 बिनय बरोई,
9- CG04PA0165 विजय नेमानी, रायपुर
10- MP68C2024 रवि यादव
11- G04QB6056 टीकम सोनवानी, रायपुर
12- CG04NK4867 प्रवीण, रायपुर
13- CG06GU6842 वसीम खान, रायपुर
14- CG04PN1317 गोपाल, रायपुर
15- CG04PB4014 थालेन्द्र, रायपुर
16- CG10AH9182 बेनी सिंग, रायपुर
17- CG24U8880 गौतम पटेल, भाटागांव रायपुर
18- CG04PF8799 रिंटू मिस्त्री, माना कैम्प रायपुर
19- CG04QE7239 अभिजीत दास, माना कैम्प रायपुर
20- CG04LR6531 उपेन्द्र सिंह, तेलीबांधा रायपुर
21- CG04MH3846 अशोक, शंकर नगर रायपुर
22- CG07CD8393 शशांक भिलाई, दुर्ग


scroll to top