रायपुर 19 फरवरी 2024 :- पुलिस लाईन के परेड ग्राउण्ड में रायपुर रेंज अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 संपन्न हुआ, समापन समारोह में विजेताओं एवं प्रतिभागियों में दिखा उत्साह।
अमरेश कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर क्षेत्र रायपुर के मुख्य आतिथ्य में, संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर की गरिमामय उपस्थिति में रायपुर रेज का अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का समापन समारोह पुलिस लाईन रायपुर के परेड ग्राउण्ड में संपन्न हुआ।
समापन समारोह में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आगमन हुआ, खेल परेड तथा पुलिस बैण्ड द्वारा उनका अभिवादन किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर का आगमन हुआ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर द्वारा सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया जाकर मंच पर आमंत्रित किया गया, मंच पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर का खेल परेड तथा पुलिस वैण्ड द्वारा सलामी दिया जाकर अभिवादन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि से अनुमति प्राप्त कर रेंज के पांचो जिले के खिलाड़ी प्रतिभागियों द्वारा दैण्ड के धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, इस आकर्षक मार्च पास्ट का दर्शक दीर्घा में बैठे पुलिस के जवानों, गणमान्य नागरिकों ने अपनी करतल ध्वनी से ताली बजाकर स्वागत किया।
मार्च पास्ट के पश्चात् खेल प्रतियोगिता के परिचयात्मक उद्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर रायपुर रेंज का रेंज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 फरवरी से प्रारंभ किया जाकर आज 19.02.2024 को समापन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिला-रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदाबाजार के पुरुष एवं महिला 145 खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल, हॉलीवॉल, हेण्डबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जूडो, वूशु, एथलेटिक्स आदि खेलों में सम्मिलित होकर अपनी खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। वही जिला खेल एवं शिक्षा विभाग के पी.टी.आई. के सहयोग से खेल नियमों के आधार पर इस आयोजन को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया गया हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यद्यपि जिला पुलिस बल का दायित्व राज्य में आंतरिक सुरक्षा बनाये रखना तथा लगातार
व्ही. व्ही.आई.पी., व्ही.आई.पी. सुरक्षा व्यवस्था में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है, कर्तव्यो के निर्वहन करते हुये अपने खेल प्रतिभा को निखारने का जो भी अवसर मिल पाता है, तैनाती स्थल पर उपलब्ध संसाधनों से अभ्यास कर प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर खेल प्रतिभागियो द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन के दायित्व को दिये जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभी जिलों से आये खिलाड़ियों, निर्णायको, आयोजन में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों, मीडिया तथा पत्रकार बंधुओं को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
परेड ग्राउंड पुलिस लाईन में प्रथम बार आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस रेंज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्कृष्ट मार्च पास्ट एवं खेल प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुये यह लगता है कि आयोजक जिला-रायपुर, निर्णायक दल ने दी गई भूमिका को बखूबी निभाया है। इसके लिये मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। ये खिलाड़ी जिन्होने भाग लिया है, वे आगे चलकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस विभाग तथा छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम गौरवान्वित करेगें। उन्होनें कहा कि पुलिस विभाग का खिलाड़ी अपने कर्तव्यों के पश्चात् समय निकालकर अभ्यास कर अपने प्रतिभा को दिखा रहे है यह प्रशंसनीय है एक खिलाड़ी एक अच्छा पुलिस वाला भी होता है, जो दिये गये सभी दायित्त्वों को बेहतर ढंग से निर्वहन करता है। माननीय मुख्य अतिथि के ऊर्जा से ओत प्रोत शब्दों से खिलाड़ियों का आत्म विश्वास एवं उत्साह बढ़ता दिख रहा था।
प्रतिभागी कुछ-कुछ समय के अंतराल में करतल ध्वनि से माननीय मुख्य अतिथि के कहे गये शब्दों को अपनी सहमति दे रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर ने कहा कि पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ द्वारा सतत् पुलिस विभाग के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाड़ियों के मनोबल में वृद्धि हुई है। अंत में उन्होने खेल प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं आयोजकों को इस खेलकूद के सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी। मंच से नीचे आकर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रतिभागियों से मिले, खेल के संबंध में उनकी मनसा को जाना। खेल प्रतिभागियों ने अपने अधिकारियों को अपने बीच पाकर अपनी बात कही और वे अत्यंत उत्साहित हुये, जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट पूरे मैदान में गूंज गई।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर तथा रायपुर जिले के उपस्थित सभी अधिकारीगण ने खिलाड़ियों के साथ फ़ोटोग्राफी करायी
इसके पश्चात् छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ा रस्सा कसी का फायनल मैच रायपुर एवं धमतरी के बीच खेला गया, जिसमें धमतरी 2-0 से विजयी रही। मैच के दौरान दर्शक, प्रतिभागी, उपस्थित गणमान्य नागरिक सभी में अत्यंत उत्साह दिखा, सभी ने किसी एक टीम को अपना मानकर खेल मैदान के बाहर से भी ताली और आबाज कर टीम को जिताने की कोशिश की इस दौरान खेल मैदान कुछ क्षण तक खेल के रोमांच में डूब गया था।
रस्साकसी मैच के पश्चात माननीय मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला के ट्रेक इवेंट एवं फिल्ड इवेंट के 103 प्रतिभागियों के साथ 15 टीम गेम के पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस खेल के आयोजन में निर्णायक दल तथा सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। टीम गेम में जिला रायपुर पुरूष टीम व्हॉलीवॉल, बास्केट बाल, फुटबाल एवं महिला टीम खो-खो, व्हॉलीबॉल, कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा हेण्डबाल पुरूष, कबड्डी पुरूष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला महासमुंद ने हेण्डबॉल पुरूष में प्रथम, हेण्डबाल महिला में प्रथम, बास्केट बॉल एवं बालीबाल पुरूष मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिला गरियाबंद ने खो-खो पुरुष में प्रथम, कबड्डी पुरूष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला धमतरी के फूटबॉल पुरूष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
श्री नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) के द्वारा खेल के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी संबंधितों का आभार व्यक्त किया गया।
अंत में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर द्वारा खेल समापन की घोषणा की गई घोषणा के साथ ही खिलाड़ियों के द्वारा अत्यंत उत्साह एवं ऊर्जापूर्वक खेल विसर्जन की कार्यवाही की गई।
इस समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने इसकी सराहना की। इस कार्यक्रम में मंच संचालन निलेश कुमार द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक, (लाईन) के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जय प्रकाश बढ़ई , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती चंचल तिवारी, प्रशिक्षु श्री विमल पाठक, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) दिनेश सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू), सुश्री ललिता मेहर, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) निलेश कुमार द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा, निरीक्षक विरेन्द्र चन्द्रा, श्रीमती प्रमिला मंडावी, उनि० सुश्री राजश्री मौर्य, सउनि दिपेश सिन्हा, अभय गणोरकर,
एन०के० त्रिपाठी तथा पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस लाईन के खेल मैदान में पहली बार आयोजित खेल के समापन समारोह के सफल आयोजन तथा खिलाड़ियों के उत्साह ने इस लम्हें को यादगार बना दिया।