रायपुर दक्षिण उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 46167 रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते…

IMG-20241123-WA1251.jpg

रायपुर 23 नवंबर 2024:- रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 46167 रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर जीत का परचम लहराया. कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को सुनील सोनी की जीत से भी काम मत हासिल हुए हैं 2023 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल 67 हजार वोट से चुनाव जीते थे. वहीं इस बार 50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस उपचुनाव में सुनील सोनी करीब 46167 हजार की बढ़त बनाई है

सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46167 मतों से सीधे मुकाबले में पराजित कर दिया किसी भी चक्र के गिनती में आकाश शर्मा बढ़त नहीं बना पाए हर राउंड में भाजपा के सुनील सोनी बढ़त बनाना शुरू किया और प्रथम चक्र से अंतिम चक्र तक हर वर्ग में उनकी बढ़त कायम रही

(कांग्रेस प्रवक्ता सुशील शुक्ला चुनाव परिणाम के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए)

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद बीजेपी: 89059, कांग्रेस: 42977 कुल बढ़त:46082 (बीजेपी),पोस्टल मतदान: बीजेपी: 161 कांग्रेस: 76 अंतिम परिणाम:बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053 सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी

16 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 38777 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी को 74782 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 36005 वोट मिले हैं. सुनील सोनी के साथ बृजमोहन अग्रवाल समेत भाजपा के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं, जहां ढाेल-नंगाड़े बजाकर जीत का जश्न शुरू हो गया है.

दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की मतगणना में जो बड़ी बात सामने आ रही है कि जिन स्थानों पर कांग्रेस को बढ़ की उम्मीद थी, वहां भी कांग्रेस भाजपा से पिछड़ गई है. महापौर एजाज ढेबर के अलावा नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी बीजेपी आगे रही.

दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट

पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.

दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.

तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.

चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले.

पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले.

छठवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले.

सातवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले.

आठवें राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले.

दसवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले.

रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव
तेरह चरण के बाद

बीजेपी: 57817
कांग्रेस: 29597
कुल बढ़त: 28220 (बीजेपी)

रायपुर विधानसभा उप-चुनाव
सोलह चरण के बाद

बीजेपी:74782
कांग्रेस: 36005
कुल बढ़त:38777(बीजेपी)

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)

पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76

अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053

सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी

भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल ,चुनाव प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल,शिवरतन शर्मा ,सुनील सोनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद। जल्द ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एकात्म परिसर पहुंचेंगे। रायपुर दक्षिण यूपी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी के निर्वाचन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ,वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने उनकी शानदार जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।


scroll to top