मनोज शुक्ला की रिपोर्ट:-
रायपुर 21 जुलाई 2023,जब सरकार ही स्वच्छ भारत मिशन योजना को पलीता लगा रही हो तो जनता कितना जागरूक होगी,
राजधानी रायपुर तहसील कार्यालय में तहसीलदार आफिस के बाथरूम का गंदा बदबूदार पानी पूरे तहसील प्रांगण में बहता रहता है,लेकिन तहसील के जिम्मेदार प्रभारी को कोई फर्क पड़ता नही दिखता,
सबसे आश्चर्य की बात देखने को मिलता है कि तहसील में कार्य कराने आने वाली जनता मजबूरी में उसी गंदे बदबूदार पानी मे आने जाने को मजबूर है साथ ही साथ वहाँ बैठे वकील और नोटरी करने वालों से बात किया गया तो लोगों ने बताया की सालों से यह बाथरूम का पानी बह रहा है
अधिकारियों के नॉलेज में कई बार डाला गया लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई, इसी बात से आप अंदाजा लगा सकतें हैं कि स्वच्छता को लेकर सरकार प्रशासन कितना जिम्मेदार है। केबिन के बाथरूम का पानी तहसील प्रांगण में बना