भिलाई के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से उठाया-रवि शंकर सिंह…. भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ एग्जीक्यूटिव कमेटी की तीन दिवसीय बैठक सेलम तमिलनाडु मे सम्पन्न…..

IMG-20221218-WA0329.jpg

भिलाई नगर 18 दिसंबर 2022:! भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ की एग्जीक्यूटिव कमेटी की तीन दिवसीय बैठक सेलम तमिल नाडु में संपन्न हुई जिसमें भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू तथा महामंत्री रवि शंकर सिंह ने भी भाग लिया इस बैठक में स्टील सेक्टर के सभी महा मंत्रियों ने अपनी यूनिट के विषय में बातें रखीं इसी तारतम्य में भिलाई के महामंत्री ने अपनी बात को रखते हुए बताया किस प्रकार 72 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक सेल कर्मियों का वेतन समझौता अधूरा पड़ा है। 39 महीने का एरियर्स का मामला सब कमेटी में डालकर लटकाने की कोशिश की जा रही है 2007 मैं एचआरए के लिए बनी सब कमेटी का फैसला अभी तक पेंडिंग पड़ा है

एचआरए रिवाइज नहीं होने के कारण लाखों रुपए का नुकसान अभी तक हो चुका है। इसी प्रकार नाइट शिफ्ट एलाउंस के रूप में हर महीने हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है। स्थानीय स्तर पर भी श्रमिक हितों के मुद्दों पर अनदेखी की जा रही है हर यूनिट में प्रबंधन ने अलग-अलग नियम बना रखे हैं एक यूनिट 1 नियम का खुला उल्लंघन हो रहा है इस प्रकार की व्यवस्था पर रोक लगाने की आवश्यकता है।


कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए सवाल उठाया की प्रबंधन की लापरवाही के कारण वेज रिवीजन में देरी से नाराज युवा कर्मियों ने जब अपनी आवाज बुलंद की तो उन्हें अन्य यूनिटों में ट्रांसफर कर सजा दे दी गई प्रबंधन अपनी गलती को दूसरों के ऊपर थोपने की आदी हो चुकी है इस प्रकार की मनमानी पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।


उन्होंने फेडरेशन के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाए जिससे प्रबंधन सब कमेटी में डालने की बजाय मुद्दों को एनजेसीएस मीटिंग बुलाकर हल करने में पहल करें।उन्होंने कहा कि जिन चार यूनियनों ने जल्दी बाजी में वेज एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे अब खामोश क्यों बैठे हैं इसके पीछे क्या कारण है?


फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सभी बातों को गंभीरता से लिया और भरोसा दिलाया कि हमारी ताकत, एकता के आगे प्रबंधन को हमारी बातों को मानना ही पड़ेगा इसके लिए हम सभी किसी भी स्तर की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं आईएलओ सदस्य पी सुरेंद्रन उद्योग प्रभारी डीके पांडेय फेडरेशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह महामंत्री रंजय कुमार एवं सभी यूनिट के महामंत्री तथा एग्जीक्यूटिव बॉडी सदस्य उपस्थित थे


scroll to top