उप पुलिस महनिरीक्षक राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी गठन को लेकर अगामी मुख्यमंत्री के दौरे पर बंदोबस्त और नक्सल विरोधी अभियान पर दूरस्थ क्षेत्र में जाकर बैठक ली….

IMG-20220824-WA0261.jpg

. राजनांदगांव 24 अगस्त 2022:! उप पुलिस महनिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री रामगोपाल गर्ग द्वारा नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़चौकी गठन को लेकर अगामी माननीय मुख्यमंत्री के दौरे पर बंदोबस्त और नक्सल विरोधी अभियान पर दूरस्थ क्षेत्र में जाकर बैठक ली

राजनांदगांव रेंज डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने नक्सलग्रस्त मोहला-मानपुर इलाके में नये जिले के गठन को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के संभावित दौरे के मद्देनजर OSD तथा अन्य अफसरों की बैठक ली। डीआईजी ने नवगठित जिले के औपचारिक उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के प्रवास की तैयारी को लेकर आवश्यक सुझाव दिये तथा जवानों को कार्य के प्रति सजग रहने के गुर दिए। डीआईजी श्री गर्ग पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार नवगठित जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई और मानपुर-मोहला-अम्बागढचौकी का हर थोड़े दिनों के अंतराल में दौरा कर रहे है।

उनकी मौजूदगी से दोनों जिले के ओएसडी को भी प्रशासकीय कार्यो का अनुभव मिल रहा है।डीआईजी होने के नाते श्री गर्ग ने नक्सल मोर्चे में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पर जोर दिया है। खासतौर पर सीमावर्ती जिलों से सटे क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और नक्सलियों पर नकेल कसने पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीआईजी गर्ग ने राज्य पुलिस सेवा के अफसरों और थानेदारों के साथ सीमा पर मुस्तैदी से जवानों की तैनाती को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये है।


scroll to top