राजनांदगांव ब्रेकिंग : गौ- तस्करों ने सिपाही को कुचला, मौत : बाघनदी थाना क्षेत्र की घटना, रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मवेशियों से भरे मालवाहक को रुकवा रहा था आरक्षक……

IMG_20240210_003111.jpg

राजनंदगांव 9 फरवरी 2024 :- जिले के बाघनदी थाना क्षेत्र में गुरुवार- शुक्रवार की मध्य रात्रि गश्त के दौरान  गौ तस्करों ने अपनी गाड़ी से एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया। हादसे में पुलिसकर्मी शिवकुमार मांडवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपित मवेशी तस्कर फरार हो गया। बाघनदी पुलिस आरोपित की तलाश में महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी को सलामी देने के उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया पुलिस में इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि देर रात गश्त के लिए पुलिस की टीम थाने से रवाना हुई थी। इसी दौरान मवेशी तस्करों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन मवेशी तस्करों ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना में पुलिसकर्मी शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तस्कर महाराष्ट्र की ओर भाग गया। पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश के लिए महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवकुमार मांडवी का परिवार पहले अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में निवास करता था। वह अपने पिता के साथ नक्सली संगठन में जुड़ा था। लगभग 12 वर्ष पहले शासन की योजना का लाभ उठाते हुए दोनों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। उसके बाद शिवकुमार को पुलिस की नौकरी मिली थी। पुलिस लाइन से दो दिन पूर्व ही शिव कुमार ने बागनदी थाना में ज्वाइनिंग ली थी।

पl
थाना बागनदी
आरोपी चालक आया पुलिस की गिरफ्त मे

महाराष्ट्र से हिरासत मे लेकर थाना बागनदी लाया गया

नाम आरोपीगण
1) विशाल गायधने पिता सुरेश गायधने उम्र 25 साल
थाना लाखनी जिला भंडारा
2) अयूर भगवंत खोटे पिता भगवान खोटे
जिला भंडारा

आज दिनांक 09/02/24 की रात्रि करीब 2:30 बजे एमसीपी के दौरान संदिग्ध वाहन को चेक करते समय बोलेरो पिकअप का आज्ञात चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए ड्यूटी में तैनात जवान आर .क्रमाक 164 शिवचरण मंडावी के ऊपर जानबूझकर कुचल के भाग निकला था।

राजनांदगांव पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर के अज्ञात आरोपियो का पत्तासाजी किया गया।

घटना में प्रयुक्त वाहन व प्रकरण के मुख्य आरोपियो को राजनांदगांव पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। अग्रीम विवेचना की जारी है।
विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जावेगी


scroll to top