राजनांदगांव 27 अक्टूबर 2022:! पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि तुलसीपुर में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से वार करने से घायल होने पर उपचार हेतु मेडिकल कालेज पेण्ड्री ले गये है सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस मेडिकल कालेज पहुचा तो पता चला कि मोहम्मद कलीम खत्री निवासी जुनी हटरी को तुलसीपुर में 03 आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिये है।
……
मृतक के भाई
मोहम्मद शकील पिता सलीम खत्री निवासी जुनी हटरी की रिपोर्ट पर मौके पर देहाती मर्ग एंव अपराध धारा 302,34 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेश पटेल द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एंव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस एंव सायबर सेल की सयुक्त टीम तत्काल घटना स्थल पहुचकर मौके का जायजा लिया व घटना स्थल के आसपास लगे सी0सी0टी0व्ही0 कैमरा फुटेज खंगाला एंव मुखबिर सूचना पर आरोपियों की गहनता से पता
तलाश की गई।
मृतक के भाई प्रार्थी द्वारा तीनो आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को आरोपी अनमोल शेण्डे पिता राकेश शेण्डे उम्र 20 साल निवासी स्टेशन पारा वार्ड नं0 12 राजनांदगांव के साथ उसके एक्टीवा वाहन में भागते हुये दिखाई देना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अनमोल शेण्डे एंव तीनो विधि से संघर्षरत बालक को गठुला नाला चिखली के पास पकड़ा गया। पूछताछ पर पुराना रिंजंश होने से घटना कारित करना बताये ।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब, पहने कपड़े, मोबाईल एंव घटना में प्रयुक्त एक्टीवा जप्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 नरेश कुमार पटेल ,थाना प्रभारी बसंतपुर निरी0 सी0आर0 चन्द्रा , थाना प्रभारी लालबाग निरी0 जितेन्द्र वर्मा, प्रभारी सायबर सेल निरी0 उमेश बघेल, थाना कोतवाली से उप निरी0 अजीत सिंह, उप निरी0 एम0पी0सिंह एंव कोतवाली , बसंतपुर , लालबाग, सायबर सेल, कोतवाली की सिविल टीम एंव पेट्रोलिंग स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।