साईं महाविद्यालय भिलाई में इंटरनेशनल मेंस डे के अवसर पर रैंप वॉक प्रतियोगिता का आयोजन.. आदर्श मिश्रा को प्रिंस चार्मिंग का टैग…

IMG-20221119-WA0741.jpg

भिलाई नगर 19 नवंबर 2022:! इंटरनेशनल मेंस डे के अवसर पर साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में इंटरनेशनल मेंस डे मनाया गया। इंटरनेशनल मेंस डे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जसपाल सिंह थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.बी.तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुनिया भर में 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के रूप में मनाया जाता है एक पुरूष परिवार में अपनी भूमिका बिना किसी को बताए निभाते चले जाते हैं। महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह ने कहा कि पुरूष के ऊपर अपने परिवार के जिम्मेदारी के साथ-साथ अनेको जिम्मेदारियां होती है इतनी जिम्मेदारी को लेकर बिना किसी को कहे, अपनी सारी भूमिका निभाते हैं और हमें जब भी जरूरत होती है वह हमेशा हमारे साथ कभी पिता, कभी भाई एवं कभी बेटा के रूप में शामिल रहते है जिसका साथ पाकर हम अपने आपको हमेशा सुरक्षित महसूस करते हैं।


मुख्य अतिथि श्री जसपाल सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप अपनी एटीट्यूड को सही दिशा में उपयोग करेंगे एवं योजनाबंद तरीके से कार्य को करेंगे तो अवश्य आपको जीवन में सफलता मिलेगी। इस अवसर पर रैंप वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत निम्न प्रतिभागियों ने विविध स्थान प्राप्त किया

सर्वप्रथम प्रिंस चार्मिंग का टैग आदर्श मिश्रा, बीबीए प्रथम सेमेस्टर को प्राप्त हुआ। द्वितीय मिस्टर डेजलर का टेग सुनील कुमार, पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर एवम तृतीय मिस्टर हैंडसम का टेग तौफीक खान, बीसीए अंतिम वर्ष को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


scroll to top