भिलाई नगर 3 जून 2024 :- चाइना मार्केट के पास बोरिया गेट के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मां बाइक से गिरकर हाइवा के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते CISF के अधिकारी और जवान वहां पहुंचे। महिला केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रधान आरक्षक की पत्नी थी पति इस समय चुनाव ड्यूटी पर पश्चिम बंगाल में है काफी देर तक महिला की लाश घटना स्थल पर ही पड़ी रही मृतका के पुत्र ने अपने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी पिता ने सीआईएसएफ के अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया आनंन फानन में सीआईएसएफ के अधिकारी गण एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सीआईएसफ बोरिया गेट के सामने लंबे समय से दुर्घटना को लेकर बीएसपी के अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी आवाज उठा रहे थे किंतु पुलिस एवं सीआईएसएफ के अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रगेंगे।
जानकारी के मुताबिक तालपुरी निवासी प्रमिला भोसले (50 साल) सोमवार 3 जून की अपने बेटे विशाल भोसले के साथ बोरिया मार्केट घर का सामान लेने गई थी। दोपहर 12 बजे के करीब वो सामान लेकर लौट रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गए।
बोरिया गेट पर भारी वाहनों की बेतरतीब आवाजाही और चौराहे को जाम करने की हरकत ने आखिरकार जान ले ही लिया। लगातार हादसे की आशंका जाहिर कर रहा था। बीएसपी, पुलिस प्रशासन और सीआईएसएफ का ध्यान आकृष्ट कराया,लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी। सोमवार को सीआईएसएफ जवान की पत्नी को ही ट्रेलर ने कुचल दिया।
मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी बंद कमरे से बाहर निकले और व्यवस्था सुधारने की बात करते दिखे। फिलहाल, शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी बंद कमरे से बाहर निकले और व्यवस्था सुधारने की बात करते दिखे। फिलहाल, शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि उतई में तैनात सीआइईसएफ जवान संजय भोषले चुनाव ड्यूटी में कोलकाता गए हुए हैं। इधर, इनकी पत्नी बेटे के साथ चाइना मार्केट सामान लेने पहुंचीं। रोजमर्रा का सामान लेने के बाद जैसे ही बाइक सड़क पर आई, उसी समय एक ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। महिला बाइक से गिर गई और पहिए के नीचे सिर आ गया। मौके पर ही मौत हो गई और सामान सड़क पर बिखर गया।
घटनास्थल पर पहुंचे बीएसपी कर्मचारी और यूनियन नेताओं ने खुलकर कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है। लगातार इसकी आशंका जाहिर की जा रही थी। लेकिन, सीआइएसएफ भी पल्ला झाड़ रहा था। आज सीआईएसएफ जवान पर ही आफत आ गई है। बोरिया गेट पर सीआइएसएफ जवान रोज तमाशा देखते रहे। अब कमांडेंट से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंच गए और व्यवस्था सुधारने पर बात होने लगी है।
इसलिए हर कोई बोल रहा, हादसा नहीं हत्या है…
मौके पर मौजूद बीएसपी के यूनियन नेताओं ने कहा कि व्यवस्था बनाने वालों ने बिगड़ी सड़क व्यवस्था पर ध्यान ही नहीं दिया। जबकि उनको बार-बार झकझोरा जा रहा था। समय पर वह जाग जाते तो शायद सीआईएसएफ जवान की पत्नी की जान नहीं जाती। इसलिए अब हर कोई बोल रहा है कि यह हादसा नहीं, हत्या है। लापरवाही बरतने वालों पर सीधी कार्रवाई होनी चाहिए, क
पति पश्चम बंगाल में कर रहे चुनाव ड्यूटी
प्रमिला भोसले के पति भोसले CISF में हवलदार हैं। उनकी ड्यूटी इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव में लगी है। विशाल ने मां की मौत की खबर जैसे ही पिता को दी वो परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत अपने दोस्त की पत्नी को फोन किया और CISF के अन्य अधिकारियों को दिया।
देखते ही देखते बड़ी संख्या में CISF के जवान और बड़े अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने प्रमिला के शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के मरचुरी में भेजा।