रेशने आवास यादव मोहल्ला सहित और 118 जलभराव प्रभावितों को मिलेगी राहत राशि-विधायक रिकेश

IMG-20250813-WA1047.jpg

रेशने आवास यादव मोहल्ला सहित और 118 जलभराव प्रभावितों को मिलेगी राहत राशि-विधायक रिकेश

भिलाई नगर, 13 अगस्त 2025:- जुलाई महीने में अत्यधिक वर्षा के दौरान जलभराव से प्रभावित 62 परिवारों के आलावा लगभग 100 से अधिक परिवार और चिन्हित किए गए हैं जिन्हें 6500 और 2800 रूपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेशने आवास में यादव मोहल्ला सहित अन्य लोगों का सर्वे भी जुलाई में किया गया था जिनके घरों में आंशिक रूप जलभराव की वजह से उनके घरेलू सामानों को क्षति पहुंची थी। ऐसे लगभग 118 परिवार चिन्हित कर लिए गए हैं, बहुत जल्द उन्हें भी राहत राशि का चेक दिया जाएगा।

आपको बता दें कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हाल ही में रेशने आवास कोसा नगर जलभराव प्रभावित 62 परिवारों को 6500-6500 रूपये का चेक दिया था। शेष लगभग 118 सूचीबद्ध प्रभावितों को 6500 और आंशिक क्षति के लिए 2800 रूपये का चेक दिया जाएगा।


scroll to top