रौनियार वैश्य समाज जल्द कराएगा सामूहिक विवाह का आयोजन, बैठक में हुई विभिन्न मुद्दो पर चर्चा….

IMG-20230803-WA0683.jpg

भिलाई नगर 03 अगस्त 2023:- रौनियार वैश्य समाज भिलाई की बैठक मंगलवार को कॉफी हाउस सुपेला में हुई। बैठक में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता व गड़वा झारखंड के अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता रौनियार समाज के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ( प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी), अंबिकापुर से गणपत गुप्ता, संजय प्रसाद , रायपुर से विजय गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में समाज के उत्थान के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान समाज के विवाह योग्य जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन पर भी सहमति बनी। राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में बताया गया कि जल्द ही समाज द्वारा बड़े स्तर पर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कराया जाएगा।


कार्यक्रम के दौरान रौनियार वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने कहा कि किसी भी समाज को उन्नत बनाने के लिए एकजुटता बेहद जरूरी है। समाज के लोगों को चाहिए कि एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल हों और जिन्हे मदद की जरूरत है उनकी खुले दिल से मदद की जाए। श्रवण गुप्ता ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक सहायता से लेकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन का मुद्दा उठाया। बैठक में मौजूद समाज के सभी प्रतिनिधियों ने इसका समर्थन भी किया।

पढ़ाई व चिकित्सा पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान समाज के बच्चों की पढ़ाई व चिकित्सा पर विशेष चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को पढ़ाई व चिकित्सा संबंधी जरूरतों के लिए आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। इसके लिए समाज की अग्रणी पंक्ती के लोगों को आगे आने की जरूरत है। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव होने वाले हैं।

फूल माला से हुआ स्वागत
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल माला, श्रीफल व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के पूर्व अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता ने कहा कि पहली बार दुर्ग जिले में समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष आया है। यह हमारे लिए लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। समाज की बाते सुनने व इसका इसका निदान करने के लिए प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

बैठक के दौरान रौनियार समाज से आईपीएस बने उमेश प्रसाद गुप्ता का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर दुर्ग-भिलाई रौनियार वैश्य समाज से समाज के संरक्षक राजकुमार प्रसाद, एन के गुप्ता, गुजेश्वर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष राजकिशारे गुप्ता, कार्यकारिणी से जगशिव प्रसाद, विरेन्द्र कुमार गुप्ता, सियाराम प्रसाद गुप्ता, विरेन्द्र कुमार साह, विवेक कुमार गुप्ता, दीनेश प्रसाद गुप्ता, रमेश गुप्ता, रवीन्द्र साह आदि मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजकुमार प्रसाद ने किया


scroll to top