भिलाई नगर 22 मई 2024:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 2 मिक्सर ने महाप्रबंधक कन्वर्टर (प्रचालन) श्री जी रविकांत और शिफ्ट प्रभारी व सहायक प्रबंधक मिक्सर श्री बी लोकराजू के नेतृत्व में दक्षता और क्षमता का प्रदर्शन करते हुए प्रथम पाली में 66 लैडल पोरिंग हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बनाया। 30 दिसंबर, 2022 को स्थापित 63 लैडल पोरिंग के पिछले रिकॉर्ड को पार कर यह उपलब्धि हासिल की गई।


एसएमएस 2 टीम ने असाधारण कौशल और समन्वय का प्रदर्शन किया, जिससे सुचारू हैंडलिंग और प्रसंस्करण सुनिश्चित हुई।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एस के घोषाल ने एसएमएस-2 बिरादरी के प्रयास की सराहना की और कहा कि यह उपलब्धि योजनाबद्ध कार्यशैली और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।





उल्लेखनीय है कि यह रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए हासिल की गई। एसएमएस 2 टीम ने पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया और यह सुनिश्चित किया कि हर प्रक्रिया बिना किसी दुर्घटना के पूर्ण हो।



सुरक्षा के प्रति टीम की प्रतिबद्धता न केवल परिचालन उत्कृष्टता बल्कि इसमें शामिल सभी कर्मियों के समर्पण को दर्शाती है। इस उपलब्धि के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने एसएमएस-2 टीम को बधाई प्रेषित की है।



