PRESS CONFERENCE BREAKING :- तथाकथित लोग मेरे एसोसिएशन और फेडरेशन पर लगा रहे हैं झूठा आरोप…. सुनील रामटेके

IMG_20230710_224900.jpg

भिलाई नगर 10 जुलाई 2023 :-एससी एसटी एंप्लाइज यूनियन सेल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके में एसोसिएशन संरक्षक एवं. उमाकांत की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता कहा कि तथाकथित लोग मेरे एसोसिएशन और फेडरेशन पर लगा रहे हैं झूठा आरोप उन्होंने आगे कहा कि मैं न तो किसी की बातों का खंडन करने और बात काटने नही आया हूं बल्कि अपनी बात करने आया हूं। संस्थापक अध्यक्ष सुनील रामटेके ने कहा कि वे कब सेवानिवृत्त होगा, इसकी चिंता लोगों को नही करनी चाहिए। कुछ लोग स्वयं मेरे रिटायरमेंट के बाद अध्यक्ष पद का सपना देख रहे हैं। उसका फैसला सिर्फ कार्यकारिणी सदस्य ही करेंगे। सुनील रामटेके व संरक्षक एल उमाकांत ने पत्रकार वार्ता में संस्था के महासचिव व सचिव द्वारा लगाए गए आरोपों का सीधा सीधा जवाब ना दे कर अपनी उपलब्धि बताने में ही लगे रहे13 साल से संस्था का ऑडिट ना होने पर सुनील रामटेके ने स्वयं को नहीं महासचिव को जिम्मेदार ठहराया है कि उनकी कारगुजारी की वजह से संस्था का ऑडिट नहीं हुआ नई संस्था के गठन पर सुनील रामटेके का कहना है कि पुरानी संस्था का ठीक ना होने की वजह से नई संस्था गठन करने की नौबत आई है सेल मैनेजमेंट ने हमें ही मान्यता दी है इसमें किंतु परंतु और कोई शंका समाधान नहीं है।


बीएसपी एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन में इन दिनों जमकर घमासान मचा हुआ है। विगत दिनों एसोसिएशन के महासचिव कोमल प्रसाद और सचिव विजय कुमार ने पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष सुनील रामटेके पर पिछले एक साल से निष्क्रिय और संस्था विरोधी कार्यों में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने बिना कार्यकारिणी को बताए एक पैरेलल संस्था का नया पंजीयन भी करवा लिया है।


आज पत्रकारवार्ता में अपने अध्यक्षीय 18 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने आए सुनील रामटेके ने जानकारी दी कि एसोसिएशन का पिछले 13 वर्ष से आडिट नहीं हुआ है और बैंक खाता भी केवायसी के अभाव में फ्रिज पडा़ है, ऐसी मृतप्राय संस्था में पद लोलुप लोग अध्यक्ष बनने की मंशा से आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान महासचिव और सचिव के आरोपों के जवाब की बजाय सुनील रामटेके उपलब्धियां गिनाने का प्रयास करते रहे।

उन्होंने स्वीकार किया कि बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन मृतप्राय हो चुका है इसलिए ऐसे संगठन की बजाय उन्होंने नाम में छत्तीसगढ़ जोड़ कर नया पंजीयन करवाया है। चूंकि इसी महीने सुनील रामटेके बीएसपी से रिटायर हो रहे हैं और महासचिव ने कहा कि वे अब अध्यक्ष नहीं रह सकते के जवाब में रामटेके ने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद वो पद पर रहेंगे या नहीं इसका फैसला महासचिव कोमल प्रसाद नहीं बल्कि बीएसपी मैनेजमेंट, अधिकारी कर्मचारी और रजिस्टार करेंगे।

पत्रकारवार्ता में एल उमाकांत, आनंद रामटेके, आर.एन. सूर्यवंशी ,श्री कोसरे,शोभा राज ठाकरे, प्रभाकर खोब्रागड़े, सूर्या मेहर समाज के लोग भी मौजूद थे।


scroll to top