भिलाई
नगर 12 जुलाई 2023 :- हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री आज
12 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो गया जिसमें सात मकान लीजधारकों की डीड रजिस्ट्री की गयी। हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री के संपन्न होने से भिलाई नगर के 4500 मकान लीजधारकों का वर्षों से लंबित मुद्दा हल हुआ जिससे इन 4500 परिवारों में खुशी की लहर है।
इस विषय पर आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा सितम्बर 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रमन सिंह से मुलाकात कर लीज डीड रजिस्ट्री पर उनका सहयोग मांगा गया था। अनेक कारणों से विषय पर सकारात्मक प्रगति नहीं हो पायी थी तदोपरांत यह विषय वर्तमान मुख्यमंत्री छ.ग. शासन श्री भूपेश बघेल के समक्ष ओए द्वारा 24 सितम्बर 2019 को लाया गया। ओए के द्वारा लगातार संघर्ष किया गया जिसके तहत तत्कालीन इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह, इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से 13 अगस्त 2021 को चर्चा की गयी। तदोपरांत इस्पात सचिव श्री एन एन सिन्हा के भिलाई प्रवास के दौरान मई 2023 में मकानों, व्यावसायिक, सामाजिक व धार्मिक भवनों के लीज के संबंध में चर्चा की गयी।
इस विषय पर सभी से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही भिलाई प्रबंधन एवं प्रभारी निदेशक श्री अनिर्बान दासगुप्ता का भी सहयोग प्राप्त हुआ। श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने राज्य शासन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, इस्पात मंत्री, इस्पात राज्यमंत्री, इस्पात सचिव एवं भिलाई प्रबंधन को 4500 लीजधारकों एवं उनके परिवार की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें साधुवाद दिया
।