डबरा पारा में डायरिया से राहत तो बजरंग पारा बना डेंगू का हॉट स्पॉट….
00 पहला मामला 2 अगस्त को आने के बाद अब तक मिल चुके हैं 16 संक्रमित मरीज….
00 पॉश कॉलोनी पदुम नगर में पंजाब से लौटे शख्स में भी मिला डेंगू का संक्रमण…

IMG_20230728_191817-1.jpg


भिलाई नगर 6 सितंबर 2023 / भिलाई – चरोदा नगर निगम क्षेत्र के डबरा पारा में फैला डायरिया सप्ताह भर की कवायद के बाद नियंत्रण में आ गया है। दूसरी तरफ लगाकर संक्रमित मरीजों के मिलने से बजरंग पारा वार्ड डेंगू जैसी घातक बीमारी का हॉट स्पॉट बन गया है। बीते 2 अगस्त को इस इलाके में पहला मामला सामने आने के बाद अब तक 16 डेंगू संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है।

सोमवार को बजरंग पारा में दो सहित पॉश कॉलोनी पदुम नगर में पंजाब से लौटे एक शख्स में डेंगू का संक्रमण मिला है।
नगर निगम और स्वास्थ्य अमले के लिए भिलाई-3 के बजरंग पारा में एक के बाद एक सामने आ रहे डेंगू संक्रमण का मामला चुनौतीपूर्ण बन गया है।

डबरा पारा उत्तर में सप्ताह भर की कोशिश के बाद डायरिया के प्रकोप को नियंत्रित करने में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला सफल हुआ है। लेकिन बजरंग पारा में डेंगू संक्रमित मरीजों के लगातार मिलने से शहर के अन्य वार्डों में रहने वालों में भय व्याप्त होने लगा है। सोमवार को पदुम नगर में भी एक डेंगू संक्रमित मिला है।

यह शख्स हाल ही पंजाब जाकर लौटा है।
गौरतलब रहे कि बजरंग पारा में इस सीजन के पहले डेंगू मरीज की पहचान बीते 2 अगस्त को हुई थी। बुखार आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में उपचार कराने पहुंचे मरीज का सेंपल जांच होने डेंगू की संभावना नजर आई। लिहाजा सेंपल जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां से रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हो गई

इसके साथ ही नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर दस्तक देकर स्वास्थ्य जांच पर जोर दिया। जमे पानी की निकासी के साथ साथ साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है। बावजूद इसके सिलसिलेवार तरीके से मिल रहे संक्रमितों के चलते बजरंग पारा डेंगू जैसी घातक बीमारी का हॉट स्पॉट बन गया है।

00 एक्टिव मरीजों की सतत निगरानी का निर्देश
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने विभाग की आरआर टीम के साथ समीक्षा बैठक लेकर सभी एक्टिव मरीजों की सतत निगरानी रखने निर्देश दिए हैं। नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर बजरंग पारा में डेंगू संक्रमण रोकने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा के साथ टीम लगा कर नालियों की सफाई, कूलर व अन्य जगहों पर जमे पानी की निकासी कर दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि हमारी टीम सभी स्थितियों के लिए तैयार है।

रोजाना डोर टू डोर सर्वे कर घरों में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे डेंगू मरीजों का फालोअप ले रही है। मैदानी अमले को डेंगू कीट दे दिए हैं ताकि बुखार पीड़ित रोगी का जांच तत्काल में हो सके। महापौर निर्मल कोसरे, आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, जिला नोडल अधिकारी डॉ सी बी एस बंजारे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, डॉ पीयम सिंह, डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने बजरंग पारा का भ्रमण कर सभी लोगों डेंगू को लेकर सर्तकता बरतने एवं अपने आसपास साफ सफाई रखकर प्रशासन को सहयोग करने अपील की गई है।


scroll to top