5 वर्ष पूर्व के इस दिन को याद करते हुए पूर्व मंत्री ने लिखा पोस्ट, सोशल मीडिया में पीएम को दिया धन्यवाद

WhatsApp-Image-2023-06-14-at-18.20.47.jpg

भिलाई नगर 14 जून 2023। प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते नजर आये। उन्होंने 5 वर्ष पूर्व के कार्यक्रम को याद कर पीएम को धन्यवाद दिया और भिलाई वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने भिलाई में हुए आईआईटी के शिलान्यास कार्यक्रम को स्मरण करते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट में यह पोस्ट किया था। अपने पोस्ट में उन्होंने आज से 5 वर्ष पूर्व 14 जून, 2018 को आईआईटी भिलाई के शिलान्यास कार्यक्रम का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि –

14 जून, शिक्षाधानी भिलाई के इतिहास का स्वर्णिम दिन…
5 वर्ष पूर्व 14 जून, 2018 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भिलाई में विश्व के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार आईआईटी की नींव रखकर भिलाईवासियों को ऐतिहासिक सौगात दी थी। आज आईआईटी भिलाई का कैम्पस पूर्ण आकार ले चुका है और यहां के मेधावी छात्र अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पटल पर भिलाई का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आईआईटी भिलाई की स्थापना छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी भिलाईवासियों को इस ऐतिहासिक दिन की शुभकामनाएं… “

मालूम हो कि वर्षों के प्रयास के बाद पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की पहल पर भिलाई की आईआईटी की स्थापना को मंजूरी मिली थी। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2016 में इसे मंजूरी मिलने के बाद अस्थायी कैंपस रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में चलाया जा रहा था। वहीं कुटेलाभाठा में कैम्पस निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 जून, 2018 को किया गया था।


scroll to top