कोक ओवन में विभागीय समस्याओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की चर्चा

IMG-20230619-WA0652.jpg

भिलाई नगर 21 जून 2023 :- भिलाई इस्पात मजदूर संघ कोक ओवन सीसीडी के विभागीय प्रतिनिधियों पदाधिकारियों और प्रबंधन के साथ एक ऑफिसियल मीटिंग सीजीएम तरूण करनार के साथ सम्पन्न हुई जिसमें कोक ओवन में विभिन्न विभागों की समस्याओं की ओर प्रमुखता से ध्यान आकर्षित करवाया गया

जिसमें मुख्य रुप से कर्मचारियों ठेका श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों ने टाइलेट की समयबद्ध साफ सफाई दरवाजों की मरम्मत टूटे फूटे टॉयलेट सीट बदलना रेस्टरूम में कूलर साफ़ सफाई कैंटीनों में सामान की उपलब्धता इसके अलावा कोक ओवन बैटरी में पुशिंग टारगेट पूरा होने पर प्रोत्साहन रिवार्ड दिया जाए जिससे कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा रहे।


पदाधिकारियों ने कहा कि बारिश का मौसम आने वाला है इसलिए गमबूट, रेनकोट का वितरण बारिश पूर्व हो तथा मुख्य मार्गों में सुरक्षा की दृष्टि से सफा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सीजीएम ने सभी बिषयों पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समस्याओं पर ध्यान देने और निराकरण के निर्देश दिए और पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि कर्मचारियों के वेलफेयर और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


इस अवसर पर यूनियन की ओर से अध्यक्ष आई पी मिश्रा कोक ओवन प्रभारी हरिशंकर चतुर्वेदी वरिष्ठ श्रमिक नेता दिल्ली राव सचिव धनश्याम साहू प्रतिनिधि राजूलाल नेताम जोगेन्दर कुमार राकेश उपाध्याय अरविंद विश्वकर्मा दिनेश हिरवानी सुभाष यादव प्रभाकर वर्मा मुरारी कुमार कृष्णा राव देवेंद्र साहू रमेश भारती भोपाल प्रसाद थे


scroll to top