भिलाई नगर 8 अगस्त 2023 :- आज तालपुरी बी ब्लॉक के रहवासियों ने कोतवाली सेक्टर 6 जाकर एसोसिएशन के फर्जीवाड़ा, क्लब हाउस बुकिंग से प्राप्त आय के हेराफेरी गबन आदि शिकायत को लेकर FIR /शिकायत दर्ज करने तीसरी बार आये थे गौरतलब है कि रविवार 6 अगस्त को शिकायत आवेदन रिसीव कराया गया था, TI की अनुपस्थिति में ASI करण सोनकर ने जांच हेतु 3-4 दिन का समय देने की बात कही है ।
आज तालपुरी बी ब्लॉक के रहवासिगण कोतवाली थाना सेक्टर 6 जाकर तालपुरी बी ब्लॉक एसोसिएशन के फर्जीवाड़ा, क्लब हाउस बुकिंग से प्राप्त आय की हेराफेरी गबन आदि की शिकायत को लेकर अध्यक्ष श्री यमलेश देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराने कोतवाली थाना भिलाई नगर गए थे , TI की अनुपस्थिति में डयूटी में प्रभारी ASI ने जांच हेतु 3-4 दिन का समय देने की बात कही है ।
गौरतलब है की रविवार 06 अगस्त को ही शिकायत आवेदन रिसीव कर लिया गया था । शिकायतकर्ता भूतपूर्व अध्यक्ष सुनील चौरसिया एवं कॉलोनी के दर्जनों रहवासीयों की ओर उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्य रूप से जो शिकायत प्रस्तुत की है उनमें मुख्य रूप से कॉलोनी में स्थित क्लब हाउस के व्यवसायिक बुकिंग से प्राप्त आय को संस्था द्वारा संबंधित वर्ष में कराए गए ऑडिट में शामिल न कर इसे छुपाया गया है
और पदाधिकारी द्वारा इस राशि की मनमानी व व्यक्तिगत उपयोग करने का आरोप है जो कि गंभीर गबन हेरा फेरी में आता है । क्लब हाउस जोकि यहां के रहवासियों की सामूहिक संपत्ति है क्योंकि इसके निर्माण की लागत कालू के मकानों में जोड़ दिया गया था और जिसका कस्टोडियन नगर निगम रिसाली है क्योंकि हाउसिंग बोर्ड द्वारा तालपुरी कॉलोनी को क्लब हाउस सहित नगर निगम रिसाली को हैंडोवर किया गया था परंतु क्लब हाउस का संचालन एसोसिएशन को ही दिया गया जिसका उपयोग यहां के रहवासियों के लिए उनके वेलफेयर के लिए पूर्व से ही होता आ रहा था
परंतु वर्तमान समिति के चुनाव जीतने के आने के के बाद उन्होंने इस क्लबहाउस का अवैध रूप से व्यावसायिक संचालन बुकिंग आरंभ कर दिया जो की संगठन के पंजीकृत बायोलॉज के प्रावधान में नहीं है जिसकी पुष्टि पंजीयक फर्म्स एंड सोसायटी द्वारा एक आरटीआई के जवाब में भी दिया है अतः समिति का यह कृत गंभीर अवैध गतिविधियों और फर्जीवाड़ा की श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर 2019 में चुन कर आये वर्तमान एसोसिएशन जनवरी 2021 तक मौखिक रूप से क्लब हाउस की बुकिंग करता था व रजिस्टर में दर्ज करने की बात करते थे
उस समय कॉलोनी में चर्चा आम थी कि जिस पदाधिकारी ने राशि लेकर बुक किया उसी ने हड़प लिया जो की जांच का विषय है। समिति जिसका 2 वर्षों का कार्यकाल दिसंबर 2021 में ही समाप्त हो चुका है परंतु कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी इरादतन चुनाव न करा समिति के पदाधिकारीगण अपने पद का दुरुपयोग कर नियम विरोध आर्थिक लेनदेन क्लब हाउस का व्यवसाय कारण करते हुए आर्थिक संचालन बुकिंग आदि का कार्य करने में आज दिनांक तक लिप्त है
व अपने आप अध्यक्ष के रूप में ज्ञापन व प्रसारित कर लोगों को गुमराह व छल कर रहे हैं इन सब मुद्दों को लेकर शिकायत दर्ज करने का मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनदर्शन में भी इसकी शिकायत की गई थी जिसे जांच हेतु नगर निगम रिसाली भेजा गया निगम आयुक्त से प्राप्त पत्र की माने तो एसोसिएशन से आडिट रिपोर्ट मांगने पर वे कच्चा रजिस्टर दिखाए, निगम आयुक्त ने यह मुद्दा हाउसिंग बोर्ड का बता पल्ला झाड़ लिया ।