भिलाई नगर 21 फरवरी 2025:- ओए-बीएसपी के काउंसिल मीटिंग में अनिवार्य सेवानिवृत्ति के विरूद्ध संकल्प पारित आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के काउंसिल मीटिंग में सेल के 11 अधिकारियों को दिए गए अनिवार्य सेवानिवृत्ति के विरूद्ध चर्चा हुई। इस बैठक में प्रबंधन के द्वारा अधिकारियों के प्रति एकतरफा एवं अप्रत्याशित निर्णय पर चर्चा करते हुए इसे प्राकृतिक न्याय के विरूद्ध माना गया।

विदित हो कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बारे में निर्णय प्रभावित अधिकारियों को बिना किसी पूर्व परामर्श, सूचना के दिया गया। प्रभावित अधिकारियों को सायं 5.30 को उनके सेवानिवृत्त हो जाने के विषय में जानकारी दी गयी तथा अगले कार्यदिवस से उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी। इस मनमानी कार्यवाही से अधिकारियों के बीच काफी असंतोष व असुरक्षा उत्पन्न हो गयी है।







इस मीटिंग में सभी सदस्यों एक स्वर में इस कार्यवाही का विरोध किया तथा प्रभावित अधिकारियों को सहयोग करने हेतु ओए-बीएसपी सदैव तत्पर रहेगा साथ ही प्रबंधन के द्वारा किए गए इस अपारदर्शी निर्णय के विरूद्ध हर पटल पर संघर्ष किया जाएगा। ओए-बीएसपी सेफी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों को न्याय दिलाने हेतु सदैव प्रयासरत रहेगा।





इस मीटिंग में सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नीतेश क्षत्री, सचिव द्वय संजय तिवारी, जे पी शर्मा एवं जोनल प्रतिनिधि – एस सी साहू, एमएआर शरीफ, राधाकिशुन, डीपीएस बरार, एस के मालवीय, मिलिंद बंसोड़, जीएस कुमार, सतीश मित्तल, विवेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।








