भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त उप प्रबंधक एम. एम. वशिष्ठ का निधन… बुधवार 20 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे रिसाली मुक्ति धाम में होगा अंतिम संस्कार…BSP के रिटायर जनसंपर्क सहायक अनिल वशिष्ठ के पिता थे…

IMG-20241119-WA2045.jpg

भिलाई नगर 19 नवंबर 2024:-बी एस पी के पूर्व उप प्रबंधक, समाज सेवी व ब्राम्हण समाज तथा व्रज मंडल भिलाई के वरिष्ठ सदस्य एम. एम. वशिष्ठ (94 साल ) का 19 नवंबर की रात, निधन हो गया. वे लंबे समय से आयु सबंधी समस्याओं के चलते अस्वस्थ थे.

बुधवार 20 नवंबर को उनके निवास स्थान मकान नंबर 457/08 सड़क 21A आशीष नगर पश्चिम रिसाली निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी दोपहर 01 बजे निकलकर रिसाली मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा वे भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त जनसंपर्क सहायक अनिल वशिष्ठ ,कुमुद शर्मा के पिता थे


scroll to top