सेवानिवृत डीएसपी, महाराजा चौक आदर्श नगर निवासी हरेंद्र सिंह तोमर का दिल का दौरा पढ़ने से देहांत…

IMG_20250529_000321.jpg

सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक महाराजा चौक आदर्श नगर दुर्ग निवासी क्षत्रिय कल्याण सभा के आजीवन सदस्य हरेंद्र सिंह तोमर का आज रात्रि सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया

भिलाई नगर 29 मई 2025:- सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक,महाराजा चौक आदर्श नगर निवासी, क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर के आजीवन सदस्य श्री हरेंद्र सिंह तोमर का 28 – 29 मई की रात्रि में सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया वे 68 साल के थे।

रात्रि 10:30 बजे के करीब उन्हें बेचैनी महसूस हुई परिजनों ने लेकर सेक्टर 9 चिकित्सालय पहुंचे कैजुअल्टी में डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया चिकित्सकों के अनुसार संभवत  दिल का दौरा पड़ा था उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार 30 मई को दोपहर 02 बजे शिवनाथ नदी के तट पर किया जाएगा। सुबह पहले पोस्टमार्टम होगा उसके उपरांत दाह संस्कार किया जाएगा उनके परिजन और रिश्तेदार बलिया उत्तर प्रदेश से रात्रि में ही निकल गए हैं।

वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती संध्या सिंह,  पुत्र अभिषेक पुत्री आकांक्षा, पुत्र आर्यन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं पुलिस महकमा में समर्पित पुलिस अधिकारी के रूप में उनकी पहचान थी हंसमुख मिलनसार बहुमुखी प्रतिभा के धनी लोगों के सुख-दुख में सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले हरेंद्र सिंह तोमर का अचानक चला जाना सबके लिए दुखदाई रहा वे माधव सिंह के समाधि थे ।

हरेंद्र सिंह तोमर के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारी ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।


scroll to top