बोकारो 30 जुलाई 2023 :- बोकारो स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड सेल के रिटायर कर्मचारी व अधिकारियों को प्रबंधन लाइसेंस पर मकान देगी। इसके लिए प्रारूप को तैयार किया जा रहा है। इस बार आवास लाइसेंस योजना का विस्तार किया जाएगा। मतलब ई एफ टाइप आवास की तर्ज पर डी व सी टाइप आवास भी लाइसेंस पर पूर्व कर्मियों को मिल सकेगा।
सेल अधिकारियों का संगठन स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन आफ इंडिया सेफी की ओर से यह मांग प्रबंधन से की गई है। जिसके बाद प्रबंधन विचार करते हुए कार्य योजना की तैयारी में जुट गई है। हालांकि सेफी की ओर से यह साफ किया गया है की सेल में फिलहाल आवास लीज योजना को शुरू करने के लिए प्रबंधन राजी नहीं है।
लेकिन फिर भी वे आवास लीज योजना को शुरू कराने के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे। बता दे की बीएसएल में रिटायर कर्मियों को सिर्फ ईएफ टाइप आवास लाइसेंस पर दिया जाता रहा है। डी व सी टाइप आवास भी लाइसेंस पर देने के बाद कई सेवानिवृत कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी।
जर्जर मकान व अवैध कब्जे से प्रबंधन परेशान महारत्न कंपनी सेल के पांच प्रमुख इकाई बोकारो, राउरकेला, भिलाई, बर्नपुर व दुर्गापुर शहर में कंपनी के हजारों ऐसे आवास है, जिन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है। कब्जेदार मुफ्त में आवास के साथ बिजली व पानी की सुविधा ले रहे है। जिससे
कंपनी प्रबंधन को करोड़ो रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। वही असामाजिक तत्वों द्वारा आवास पर कब्जा किये जाने से आस-पास रहने वाले संयंत्रकर्मी भी भय के माहौल में रहने को विवश है। जबकि कई ऐसे जर्जर मकान भी है, जिनकी आयु पूरी हो गई है और संयंत्रकर्मी इसमें रहने को विवश है। वर्तमान समय में सेल के सभी इकाई में संयंत्रकर्मियों की तुलना में सर प्लस मकान हो गए है। जिसे रिटायर कर्मियों को लाइसेंस पर देकर सुरक्षित रखने के साथ आर्थिक लाभ मिल सकेगा।
सेल के रिटायर कर्मियों को ईएफ टाइप की तर्ज पर डी व सी टाइप आवास लाइसेंस पर देने की मांग पर पहल हो रही है परंतु आवास लीज योजना पर प्रबंधन तैयार नही है। लीज योजना शुरू कराने के लिए प्रयास होगा।
नरेंद्र कुमार बंछोर , चेयरमैन सेफी