कवर्धा 29 जनवरी 2023 :! शहर में स्थित छीरपानी ग्राउंड में आज को प्रातः 8:00 बजे (सेवानिवृत्त) विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ आर.के.व्रिज द्वारा फोर्स एकैडमी चाइल्ड विंग के नन्हे बच्चों से मुलाकात कर जीवन में सफल बनने हेतु आवश्यक जानकारी देकर, खेल खेलने हेतु ट्रैकसूट का वितरण किया गया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा (रिटायर्ड) विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ आर.के.विज का स्वागत अभिनंदन कर बच्चों से मुलाकात कराया गया तथा उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं चाइल्ड विंग के बच्चों को जानकारी देते हुए कहा गया कि हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं। कि आज हमारे बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक उपस्थित हुए हैं।
जिनकी गरिमामई उपस्थिति के लिए पूरे कबीरधाम पुलिस एवं चाइल्ड विंग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर फोर्स एकैडमी चाइल्ड विंग की स्थापना के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का भविष्य सवारने के उद्देश्य से फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग की शुरुआत किया गया था। जिसमें शहर के अलग-अलग मोहल्ले के प्रतिभावान, सुविधा विहीन योग्य छोटे बच्चों को फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में शामिल कर विभिन्न खेल कूद के माध्यम से बच्चों को आपसी भाईचारा एवं अनुशासित रहने की सिखलाई पुलिस के खिलाड़ी अधिकारी/जवानों के द्वारा छीरपानी ग्राउंड में दी जा रही है। नन्हे खिलाड़ियों के खेल के प्रति लगन को देखते हुए कई खेल का आयोजन भी कराया गया है, साथ ही यह बच्चे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले के साथ-साथ कई राज्यों में भी आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर विजई भी हुए हैं कहा गया।
श्री
आर.के.विज (सेवानिवृत्त) विशेष पुलिस महानिदेशक (छत्तीसगढ़) द्वारा चाइल्ड विंग के उपस्थित नन्हे बालको से चर्चा करते हुए भविष्य में पढ़ाई लिखाई कर किस पद पर कार्य करना चाहते हैं कहा गया। जिस पर बच्चों के द्वारा पुलिस, एस.पी., कलेक्टर, टीचर, डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर किया गया। जिनसे उनके माता-पिता के विषय में जानकारी लेने पर बच्चों के द्वारा घर की आर्थिक स्थिति के विषय में बताया गया। जिसे सुनने के बाद श्री व्रिज के द्वारा उक्त बालको का नाम पता आदि नोट कर उचित शिक्षा दिलाने की संपूर्ण जवाबदारी मेरी होगी कहा गया। जिसके पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अभी समय है,
आप सभी के पढ़ने लिखने का एस.पी. साहब का प्रयास है, की आपका समय खराब ना हो उसकी जितनी सराहना की जाये वो बहुत कम है। हम सब जो जीवन में कुछ अच्छा कर पाये हैं, इसका मात्र एक कारण है, की हम सब बचपन में ठीक थे, यदि खराब होते तो निश्चित ही बचपन में कोई गड़बड़ी होती, आप सब अभी बचपन में हैं, समय खराब नहीं करना है, खूब खेलो कूदो पर साथ साथ पढ़ाई लिखाई भी करें, माता,पिता, गुरु की इज्जत करें अनुशासित बने अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। कहकर सभी बच्चों को बचपन का मूल मंत्र देते हुए मेहनत करूंगा, पढ़ लूंगा लिखूंगा, सत्य बोलूंगा, झूठ कभी नहीं बोलूंगा, अच्छा इंसान बनूंगा, एक दूसरे का सहयोग करूंगा, “जय हिंद” के नारे के साथ सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, स्टेनो युवराज असटकर, प्रधान आरक्षक रामाधार यादव, प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी,आरक्षक विकास यादव, कच्चू तस्लीम, एवं फोर्स एकैडमी में प्रशिक्षणरत युवक-युवती तथा चाइल्ड विंग के नन्हे बालक अधिक संख्या में उपस्थित रहे।