बलिया, उत्तर प्रदेश 1 मई 2023: माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उत्तरप्रदेश, बलियाँ जिला के बैरियाँ (नरही ) गाँव मे अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह मे शामिल विभिन्न गाँवो के अवकाश प्राप्त शिक्षकों ने संस्था और डॉ. संतोष राय, डॉ. मिट्ठू, अविनाश कौर एवं विनोद राय को इस अदभूत पहल के लिये बधाई दी ।
अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ. जनार्दन राय एवं अमरदेव राय ने एक स्वर में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और इस तरह का सम्मान अवकाश प्राप्त शिक्षको को एक बेहतर समाज के निर्माण के लिये और प्रोत्साहित करेगा।
सम्मानित होने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षकों में प्रमुख रूप से गंगेश्वर राय, श्रीमति लालमुनी देवी, श्री वंश नारायण राय, श्री पारस नाथ राय, श्री अक्षय कुमार राय, श्री हीरालाल राय, श्री रामजी राय, श्री झारखण्डे राय, श्री राजेन्द्र प्रसाद राय, श्री परशुराम राय, श्री विद्यासागर राय, श्री सरदेव राय, श्री ललन प्रसाद राय, श्री रामजी उपाध्याय, श्री कमला प्रसाद राय, श्री रामप्रसाद चौरसिया
, श्री शिवनाथ प्रसाद, श्री बृजबिहारी राय, श्री दयाशंकर राय, श्री विनोद कुमार राय, श्री शशिकांत राम, श्रीमती शांति देवी, श्री प्रेमनाथ त्रिवेदी, श्रीमति उर्मिला राय, डॉ. जनार्दन राय, श्री अनंत राय, श्री अमरदेव राय, श्री शिव कुमार राय, श्री शम्भूनाथ राय, श्री ललन प्रसाद राय, श्री परशुराम राय, श्री विपिन बिहारी राय प्रमुख हैं।
कार्यक्रम मे रामभरत राय (महसपुर), श्री प्रमोद कुमार (सेरपुर), सच्चितानंद (सेमरा), एडव्हकोट गोपाल जी राय (बलियाँ) के साथ ही बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।