रिसाली ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022, प्रथम चरण का समापन…. परंपरागत वेशभूषा में महिलाएं परंपरागत खेल प्रतियोगिता में हुई शामिल…..

IMG_20221011_203327.jpg

भिलाई नगर 11 अक्टूबर 2022:! राज्य शासन द्वारा कराए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन रिसाली निगम क्षेत्र के मरोदा क्षेत्र में हुआ। वार्ड 13 में समापन अवसर पर महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने खेल मैदान तक पहुंचे। इस दौरान महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में थी, और प्रतियोगिता में शामिल हुई।


नगर पालिक निगम रिसाली के सभी वार्डों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। 6 अक्टूबर से आरंभ हुए प्रतियोगिता में न केवल युवा वर्ग बल्कि व्यस्क महिला पुरूष भी परंपरागत खेल में हिस्सा लिए। खराब मौसम होने की वजह से स्टेशन मरोदा और रूआबांधा प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। समापन अवसर पर महापौर व सभापति ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जोन व जिला स्तर पर खेल प्रतिभा का जौहर दिखाने कहा।

6 जोन में बटेगा रिसाली
वार्डवार प्रतियोगिता का समापन होने के बाद छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जोनवार होगा। यह प्रतियोगिता 5 दिनों तक चलेगी। निगम क्षेत्र में इसकी शुरूआत 15 अक्टूबर से होगी। निगम के 40 वार्डो को 6 भागों में विभक्त कर जोन बनाया जाएगा।

जोन स्तर पर दी जिम्मेदारी
आयुक्त आशीष देवांगन ने प्रतियोगिता संपन्न कराने नियुक्त सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे पार्षद व राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों के साथ दूसरे चरण के तहत होने वाले प्रतियोगिता के लिए बैठक करे। विजेता प्रतिभागियों को 15 अक्टूबर से होने वाले स्पर्धा की जानकारी दे। निर्धारित तिथि में सभी जोन में एक साथ प्रतियोगिता आरंभ कराए।


scroll to top