गो धन को दुर्घटना से बचाने रिसाली ने चलाया अभियान रात में सड़क पर बैठी मवेशियों को पकड़ा

रिसाली 20 जुलाई 2025:- बारिश में सड़क पर बैठी मवेशियों से होने वाली दुर्घटना से बचने नगर पालिक निगम ने रविवार को अभियान चलाया। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर दर्जन भर मवेशियों को पकड़ा ।इस कार्य में 8 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बारिश के समय गो धन अक्सर सड़क के बीच में बैठ जाती है। गई बार बारिश की वजह से स्ट्रीट लाइट बंद भी रहती है। सड़क पर मवेशी होने से दुर्घटनाएं भी लगातार हो रही है। यही वजह है कि रिसाली आयुक्त के निर्देश पर निगम कर्मचारियों ने मुख्य मार्गो से गाय, बैल व बछड़े को पकड़ कर अवरुद्ध मार्ग को ठीक किया । इसके अलावा दर्जन भर मवेशियों को सड़क से खदेड़ा।


यहां चला अभियान
आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर निगम कर्मचारी दशहरा मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद बीएसपी मार्केट रिसाली और टाउनशिप के सड़कों पर बैठी मवेशियों को हटाया। बाद में कृष्णा टॉकीज रोड से धनोरा रेलवे फाटक पर बैठी मवेशी को कर्मचारियों ने पकड़ा।





